BHEL Q2 Results: दिग्गज इंजीनियरिंग पीएसयू BHEL ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी सालाना आधार पर मुनाफे से घाटे में आ गई है. सितंबर तिमाही में कंपनी को 238 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले कंपनी को 12 करोड़ रुपए का लाभ  हुआ था. यह शेयर 125 रुपए पर बंद हुआ है. तीन साल में इस PSU Stock ने निवेशकों को करीब 350 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

BHEL Q2 Result Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, BHEL ने सितंबर तिमाही में 5125 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रिपोर्ट किया. सालाना आधार पर इसमें 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. EBITDA नुकसान 388 करोड़ रुपए का रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का यह नुकसान केवल 244 करोड़ रुपए रहा था.

हर शेयर पर 0.68 रुपए का घाटा

कंसोलिडेटेड आधार पर Q2 में टोटल रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 5125.29 करोड़ रुपए रहा. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स में कंपनी को 436 करोड़ रुपए का घाटा हुआ. नेट प्रॉफिट की जगह कंपनी को 238 करोड़ रुपए का घाटा हुआ. जून तिमाही में कंपनी को 344 करोड़ का घाटा हुआ था. EPS यानी अर्निंग पर शेयर की बात करें तो कंपनी को प्रत्येक शेयर पर 0.68 रुपए का घाटा हुआ. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को हर शेयर पर 3 पैसे का लाभ हुआ था.