MOIL Q3 Results: देश की सबसे बड़ी मैंग्नीज प्रोड्यूसिंग कंपनी MOIL Ltd ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. यह एक सरकारी कंपनी है. मुनाफा 37 फीसदी उछाल के साथ 54 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 306.30 करोड़ रुपए का रहा. कंपनी ने निवेशकों के लिए प्रति शेयर 3.5 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. यह शेयर 355 रुपए (MOIL Share Price Today) पर बंद हुआ और इंट्राडे में 369 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया है. एक साल में 120 फीसदी रिटर्न दिया है.

MOIL Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, MOIL का  दिसंबर तिमाही का रेवेन्यू 306.30 करोड़ रुपए रहा जो सितंबर तिमाही में 347.53 करोड़ रुपए और एक साल पहले 302 करोड़ रुपए था. प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT सालाना आधार पर 46.11 करोड़ रुपए से बढ़कर 76.35 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 39.51 करोड़ रुपए से बढ़कर 54.09 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 2.66 रुपए रहा जो एक साल पहले 1.94 रुपए और सितंबर तिमाही में 3.02 रुपए था.

FY24 के 9 महीने में कंपनी का प्रदर्शन

FY24 के अब तक 9 महीनों में कंपनी के प्रदर्शन पर गौर करें तो सेल्स में 40 फीसदी और प्रॉफिट में 28 फीसदी का ग्रोथ है. यह ग्रोथ सालाना आधार पर है. इन 9 महीनों में कुल मैंग्नीज ओर प्रोडक्शन 12.73 लाख मिट्रिक टन रहा, जबकि सेल्स 11.01 लाख मिट्रिक टन रहा. ऑपरेशनल रेवेन्यू 13 फीसदी उछाल के साथ 1033.55 करोड़ रुपए रहा. EMD यानी इलेक्ट्रो मैंग्नीज डाई-ऑक्साइड का प्रोडक्शन रिकॉर्ड हाई रहा. इसका इस्तेमाल बैटरी बनाने और फार्मास्युटिकल्स में होता है.

MOIL Dividend Details

MOIL ने 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 35 फीसदी यानी प्रति शेयर 3.5 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 फरवरी (MOIL Dividend Record Date) को तय किया गया है. फिलहाल पेमेंट डेट की जानकारी नहीं है. इस कंपनी के लिए डिविडेंड यील्ड 1 फीसदी है.

MOIL Share Price History

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह स्टॉक पौने दो फीसदी की तेजी के साथ 355 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 369 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया है. इस हफ्ते शेयर में 4 फीसदी, एक महीने में 12 फीसदी, तीन महीने में 53 फीसदी, छह महीने में 80 फीसदी और एक साल में 120 फीसदी का उछाल आया है.