शेयर में गिरावट के बाद इस IT कंपनी के लिए आई गुड न्यूज, PSU से मिला ₹161 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 51% रिटर्न
Protean eGov Tech Ltd Order: प्रोटियन ई गर्वनेंस टेक्नोलॉजी लिमिटेड को सेंट्रल रजिस्ट्री ऑफ सिक्योरिटाइजेशन एसेट रिकंस्ट्रक्शन एंड सिक्योरिटी इंटरेस्ट ऑफ इंडिया (CERSAI) से ऑर्डर मिला है. जानिए डीटेल्स.
Protean eGov Tech Ltd Order: आईटी सर्विस कंपनी प्रोटियन ई गर्वनेंस टेक्नोलॉजी लिमिटेड को सेंट्रल रजिस्ट्री ऑफ सिक्योरिटाइजेशन एसेट रिकंस्ट्रक्शन एंड सिक्योरिटी इंटरेस्ट ऑफ इंडिया (CERSAI) से बड़ा ऑर्डर मिला है. CERSAI भारत सरकार का एक उपक्रम है.कंपनी CKYCRR 2.0 के डिजाइन, विकास, कार्यान्वयन और संचालन और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होगी. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है.
Protean eGov Tech Ltd Order: ऑर्डर की कुल कीमत 161 करोड़ रुपए
PROTEAN eGov की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक इस ऑर्डर की कुल कीमत 161 करोड़ रुपए है. यह वर्क ऑर्डर "सेंट्रल केवाईसी रिकॉर्ड्स रजिस्ट्री (CKYCRR 2.0) के डिजाइन, विकास, कार्यान्वयन और संचालन और रखरखाव के लिए सिस्टम इंटीग्रेटर" के रूप में सेवाएं देने के लिए है. परियोजना के अगले पांच साल नौ महीनों में पूरी होने की उम्मीद है. यह परियोजना प्रोटीन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को भारत के वित्तीय क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर देगी.
Protean eGov Tech Ltd Order: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने के लिए किया था आवेदन
प्रोटीन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, संदीप मंत्री ने कहा, "हमें CERSAI के साथ इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम करने पर गर्व है. यह परियोजना भारत के वित्तीय क्षेत्र में पारदर्शिता और दक्षता लाने में मदद करेगी."प्रोटीन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने इससे पहले शेयर बाजार को जानकारी दी थी कि कंपनी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने के लिए भी आवेदन किया है.
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 51.06% रिटर्न
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान PROTEAN eGov का शेयर 0.90% और 16 अंकों की गिरावट के साथ 1759.15 रुपए पर बंद हुआ. इस साल कंपनी का शेयर 39.51% तक चढ़ चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 2,225 रुपए और 52 वीक लो 918.80 रुपए है. पिछले छह महीने में PROTEAN eGov का शेयर 52.53% और पिछले एक साल में 51.06% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 7.11 हजार करोड़ रुपए है.