Prestige Estates Projects Limited Q4 Business Update: रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 बेहद अच्छे नोट में खत्म किया है. कंपनी की सेल्स बुकिंग में 63 फीसदी का उछाल आया है. यही नहीं, कंपनी ने इस मामले में अपने पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. यही नहीं, कंपनी ने सर्वाधिक सालाना कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया है. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में भी कंपनी की सेल्स में सालाना आधार पर 21 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.

Prestige Estates Projects Limited Q4 Business Update: वित्त वर्ष 2024 में 21,040 करोड़ रुपए रही सेल्स बुकिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की तरफ से रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री बुकिंग सालाना आधार पर 63 प्रतिशत बढ़कर 21,040 करोड़ रुपये रही. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की बिक्री बुकिंग 12,931 करोड़ रुपये रही थी. इसके अलावा वित्त वर्ष 2024 (FY2024) में कंपनी का सालाना कलेक्शन 11,954 करोड़ रुपए. इसमें सालाना आधार पर 22 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का सालाना कलेक्शन 9,805 करोड़ रुपए रहा था. सालाना आधार पर 

Prestige Estates Projects Limited Q4 Business Update: चौथी तिमाही में 3,474 करोड़ रुपए का हुआ कंपनी का कलेक्शन,  FY24 में बेची 10,068 यूनिट्स  

मार्च 2024 को खत्म हुई चौथी तिमाही में प्रेस्टीज एस्टेट्स की सेल्स बुकिंग 4,707 करोड़ रुपए रही. सालाना आधार पर इसमें 21 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई . इसके अलावा जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी का कलेक्शन 3,474 करोड़  रुपए रहा है. सालाना आधार में इसमें 26 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 10,068 यूनिट्स बेची. ये अभी तक कंपनी की सर्वाधिक बिक्री है. इसमें चौथी तिमाही में 1,666 यूनिट्स बेची गई है.  

Prestige Estates Projects Limited Q4 Business Update: गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, एक साल में दिया 185 फीसदी का रिटर्न

प्रेस्टीज एस्टेट्स ने मात्रा के हिसाब से वित्त वर्ष 2024 में 20.25 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्रफल की बिक्री की. सालाना आधार पर 34 फीसदी की वृद्धि हासिल की है. मार्च में खत्म हुई चौथी तिमाही में यह 4.11 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्रफल की बिक्री की है. इसमें तीन फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. प्रेस्टीज एस्टेट्स का शेयर सोमवार को 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 1,271.75 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 1440.00 रुपए और 52 वीक लो 411.00 रुपए है. प्रेस्टीड एस्टेट्स ग्रुप के शेयर ने एक साल में 185.31 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 50.96 हजार करोड़ रुपए है.