Waaree Energies Share Price: बाजार बंद होने के बाद रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी वारे एनर्जीज (Waaree Energies) को दो ऑर्डर मिले है. शेयर बाजार को दी जानकारी में पावर कंपनी ने बताया कि उसे घरेलू बाजार में कुल 398 MW के दो मॉड्यूल सप्लाई ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने ऑर्डर मिलने की जानकारी बाजार बंद होने के बाद दी है. इसलिए मंगलवार को बाजार खुलने पर पावर स्टॉक में एक्शन देखने को मिल सकता है. सोमवार को शेयर 2.66% की गिरावट के साथ 3131.15 रुपये पर बंद हुआ.

Waaree Energies Order: 398 MW के दो मॉड्यूल सप्लाई ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि ये ऑर्डर क्रमशः 249 MW और 149 MW के प्रोजेक्ट्स से संबंधित हैं, जिन्हें भारत में रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के स्वामित्व, डेवलपिंग और ऑपरेटिंग में लगे एक प्रसिद्ध ग्राहक द्वारा दिया गया है.  कॉन्ट्रैक्ट में Waaree के प्रमुख हाई-एफिशियंसी वाले ग्लास एन-टाइप टॉपकॉन मॉड्यूल (Glass N-type Topcon modules) की सप्लाई शामिल है, जिसकी रेटिंग 580/585Wp है. वारी एनर्जीज ने कहा कि मॉड्यूल की सप्लाई अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 में की जाएगी. कंपनी ने ऑर्डर से संबंधित किसी भी फाइनेंशियल डीटेल्स का खुलासा नहीं किया.

ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में सरकारी कंपनी को मिले 2 बड़े ऑर्डर, शेयर 3% तक चढ़ा, रखें नजर

इससे पहले, बीते हफ्ते 9 दिसंबर को वारी एनर्जीज ने 1 GW सोलर मॉड्यूल्स सप्लाई का ऑर्डर मिलने की जानकारी दी थी.  Waaree Energies ने कहा कि इस एकमुश्त ऑर्डर के लिए सोलर मॉड्यूल की सप्लाई चालू वित्त वर्ष में ही शुरू होने वाली है और वित्त वर्ष 2026 तक भी जारी रहेगी. इसके पहले, 2 दिसंबर को रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को सोलर PV मॉड्यूल सप्लाई का ऑर्डर मिला था, जिसमें उसे 364 MWp, 160 MWp मॉड्यूल सप्लाई करना है. कंपनी FY25, FY26 में ऑर्डर पूरा करेगी.  इसके पहले कंपनी ने 26 नवंबर को बताया था कि उसे सेक्टर में काम करने वाली एक कंपनी से 600 MWp के सोलर मॉड्यूल की सप्लाई का ऑर्डर मिला था. 

Waaree Energies IPO लिस्टिंग

Waaree Energies का आईपीओ अक्टूबर के महीने में आया था. इसका इश्यू प्राइस 1,503 रुपये प्रति शेयर था. 28 अक्टूबर को BSE और NSE पर शेयर की लिस्टिंग 66.3% प्रीमियम पर 2,500 रुपये पर हुई थी.

ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल ने एक हफ्ते के लिए चुने 3 Stocks; खरीदें

Waaree Energies Share Price

Waaree Energies स्टॉक का 52 वीक हाई 3,740.75 रुपये है और 52 वीक लो 2,294.55 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 89,952.68 करोड़ रुपये है. एक हफ्ते में शेयर 5% और 2 हफ्ते में 14% से ज्यादा बढ़ा है. जबकि एक महीने में शेयर में 7% से ज्यादा का उछाल आया है. 

ये भी पढ़ें- ऑर्डर जीतने के बाद 20% तक उछला इस कंपनी का शेयर, सालभर में 57% दिया रिटर्न

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)