गिरते बाजार में Power कंपनी को मिला ₹212.4 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में 1135% दिया रिटर्न, रखें नजर
Power Stocks: बाजार में हाहाकार के बीच पावर जेनरेशन कंपनी Insolation Energy को 188 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है.
Power Stocks: अमेरिका में मंदी की आहट से ग्लोबल मार्केट में सोमवार (5 अगस्त) को 10 फीसदी तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली. एशिया के ज्यादातर बाजारों में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स में 2500 अंकों की गिरावट आई, जबकि निफ्टी 24000 के नीचे फिसल गया. बाजार में हाहाकार के बीच पावर जेनरेशन कंपनी Insolation Energy को अच्छी खबर मिली है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, पावर कंपनी को 188 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. बाजार में कमजोरी के चलते पावर स्टॉक (Power Stock) में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. BSE पर शेयर 2969.70 के स्तर पर आ गया है.
Insolation Energy Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, पावर जेनरेशन कंपनी Insolation Energy की सब्सिडियरी कंपनी ने राजस्थान में कुसुम C के तहत सोलर पावर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट के लिए Ganesh Décor India Pvt ltd से एमओयू (MoU) साइन किया है. इस प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू 188 करोड़ रुपये है. कुल प्रोजेक्ट साइज 22.68 MW (AC)/ 29.484 MW (DC) है, जिसे कंपनी डेवलप करेगी.
इसके अलावा, Insolaon Energy को जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) से कुसुम C के तहत सोलर पावर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट का LOA मिला है. यह ऑर्डर 4.7MW (AC)/ 6.11 MW (DC) के लिए है. इसकी वैल्यू 24.4 करोड़ रुपये है. वहीं, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) Insolaon Green Infra से 142.42 करोड़ रुपये का ठेका मिला है.
Insolation Energy Share History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Power Stocks की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 13 फीसदी और एक महीने में 5 फीसदी गिरा है. हालांकि, 3 महीने में शेयर 70 फीसदी, 6 महीने में 156 फीसदी और इस साल अब तक 275 फीसदी उछला है. पिछले एक साल में शेयर में 1135 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 3,569 और लो 203 है. कंपनी का मार्केट कैप 6,186.48 करोड़ रुपये है.
01:50 PM IST