Power PSU Stock: पावर सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी SJVN को मिजोरम सरकार से 2400 MW का मेगा प्रोजेक्ट मिला है. कंपनी को लेटर ऑफ इंटेंट मिल चुका है, जिसमें कहा गया कि उसे दार्जो लुई पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए उसे चुना गया है. इस प्रोजेक्ट की वैल्यु करीब 13947.50 करोड़ रुपए है. यह शेयर 140 रुपए पर बंद हुआ और एक साल में इसने 135 फीसदी का रिटर्न दिया है.

SJVN Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को भेजी सूचना में SJVN ने कहा कि मिजोरम में उसका यह पहला प्रोजेक्ट है. इसे अगले 72 महीनों में यानी छह साल में पूरा करना है. इस प्रोजेक्ट के तहत 8 यूनिट का निर्माण किया जाएगा जिसकी झमता 300-300 MW होगी. इस प्लांट से सालाना आधार पर 4993.20  मिलियन यूनिट एनर्जी पैदा की जाएगी. 

SJVN Share Price History

SJVN को मिनिरत्न का दर्जा मिला हुआ है जो मिनिस्ट्री ऑफ पावर के अंतर्गत आती है. यह हाइड्रो पावर कंपनी है जिसका लक्ष्य 2030 तक 25000 मेगावाट क्षमता वाली कंपनी बनने का है. यह शेयर 140 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 5 फरवरी को शेयर ने 170 रुपए का हाई बनाया था. इस साल अब तक स्टॉक ने 50 फीसदी और एक साल में 135 फीसदी का रिटर्न दिया है.