बाजार बंद होने से पहले Power PSU का आया रिजल्ट, निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान; सालभर में मिला 110% रिटर्न
NHPC Q3 Results: Power PSU ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 14 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (NHPC Interim Dividend) का ऐलान किया है. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.
Power PSU Stock, NHPC Q3 Results: पावर सेक्टर की मिनीरत्न कंपनी (MiniRatna PSU) NHPC ने सोमवार (12 फरवरी) को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का मुनाफा 19 फीसदी (YoY) घटा है. सालाना आधार पर इनकम में भी गिरावट आई है. हालांकि, Power PSU ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 14 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (NHPC Interim Dividend) का ऐलान किया है. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को 110 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. बाजार बंद होने से पहले कंपनी के नतीजों के बाद स्टॉक में गिरावट और बढ़ गई. शेयर 15 फीसदी से ज्यादा टूट गया.
NHPC Interim Dividend: चेक करें रिकॉर्ड डेट
NHPC ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर 1.4 रुपये अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से प्रति शेयर 14 फीसदी की इनकम होगी. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 22 फरवरी 2024 रिकॉर्ड डेट तय की है.
बता दें, NHPC पावर मिनिस्ट्री के अंतर्गत कार्यरत मिनीरत्न कंपनी है. यह देश की सबसे बड़ी हाइड्रोपावर डेवलपमेंट कंपनी है. हाइड्रो के अलावा कंपनी सोलर और विंड पवार में भी काम करती है.
NHPC: कैसे रहे Q3 नतीजे
NHPC ने शेयर बाजार को बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 19 फीसदी घटकर 628.44 करोड़ रुपये रह यगा. दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 775.99 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान सालाना आधार आधार पर कंपनी की कुल इनकम 2,691.34 करोड़ से घटकर 2,549.69 करोड़ रुपये रह गई. तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी के खर्चे 1,303.06 करोड़ से बढ़कर 1,727.85 करोड़ रुपये (YoY) हो गए.
NHPC Share Price History
NHPC के स्टॉक्स की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते एक साल में यह निवेशकों के पैसे डबल कर चुका है. बीते एक साल में स्टॉक ने 110 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने में शेयर 60 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि एक महीने में शेयर 15 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. स्टॉक में पिछले कुछ सेशन से ऊपरी स्तरों से ताबड़तोड़ मुनाफावसूली देखने को मिली है. बीते 5 कारोबारी सेशन में यह शेयर करीब 25 फीसदी टूट चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 115.84 और लो 37.80 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 81,395 करोड़ रुपये रहा.