चिकन के शौकीन हैं तो ये खबर आपको खुश कर देगी, यहां हो रही है फ्री चिकन पार्टी, चेक करें लोकेशन डीटेल्स
Free Chicken Party: जुबिलेंट फूडवर्क्स की भारत में Popeyes के विस्तार की योजना है. यानी कि जुबिलेंट फूडवर्क्स Popeyes के साथ मिलकर भारत में और स्टोर खोल सकता है. इससे चिकन खाने वाले लोगों को अमेरिकी के फेमस फूड रेस्त्रां के फ्राइड चिकन खाने का मौका मिलेगा.
अगर आप चिकन के शौकीन है और खासकर फ्राइड चिकन खाने की चाहत रखते हैं तो अमेरिका की पॉपुलर कंपनी Popeyes के स्टोर खुलने वाले हैं. जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant foodworks) की भारत में Popeyes के विस्तार की योजना है. यानी कि जुबिलेंट फूडवर्क्स Popeyes के साथ मिलकर भारत में और स्टोर खोल सकता है. इससे चिकन खाने वाले लोगों को अमेरिकी के फेमस फूड रेस्त्रां के फ्राइड चिकन खाने का मौका मिलेगा. बता दें कि साल 2022 में Popeyes ने बंगलुरू में अपना पहला स्टोर खोला था.
इस दिन फ्री में मिलेगा चिकन
जुबिलेंट फूडवर्क्स Popeyes के साथ मिलकर भारत में और स्टोर खोलने वाला है. अगले 1 साल में 50 और मीडियम टर्म में 250 रेस्त्रां खोलने की योजना बनाई गई है. कंपनी और RBI (Restaurant Brand International) ने भारत में Popeyes की पहली एनिवर्सरी मनाई और इस एनिवर्सिरी के दौरान लोगों को फ्री में चिकन खाने का मौका मिल रहा है.
#Friedchicken के शौकीनों के लिए खुशखबरी
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 16, 2023
देश में खुलेंगे 250 #Popeyes रेस्टोरेंट
किन किन शहरों में खुलेंगे Popeyes ?
जानिए पूरी डिटेल्स आशीष चतुर्वेदी से @AshishZBiz #JubilantFoodWorks
📺देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/z64zUoKc5i pic.twitter.com/76TVQI2afG
पहली एनिवर्सिरी के चलते कंपनी ने एक खास ऑफर भी लेकर आया है. कंपनी की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक, 18-19 मार्च को फ्री में चिकन देने का ऑफर दिया जा रहा है. यानी कि अगर आप बंगलुरू में रहते हैं तो आप 18-19 मार्च को फ्री में चिकन खाने का मौका पा सकते हैं.
2022 में खुला था पहला स्टोर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साल 2021 में कंपनी ने Restaurant Brand International यानी कि आरबीआई के साथ Popeyes की फ्रेंचाइज के लिए करार किया था. भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान में Popeyes को डेवलेप और ऑपरेट करने के लिए करार किया था. जनवरी 2022 में बंगलुरु में Popeyes का पहला रेस्टोरेंट खोला गया था.
नॉन वेज लवर्स के लिए होंगे ऑप्शन
भारत में Popeyes के मेन्यू में शाकाहारी फूड आइटम्स भी शामिल हैं. डोमिनोस के बाद Popeyes का कंपनी के पोर्टफोलियो में बड़ा हिस्सा है. बता दें कि Popeyes अमेरिका का फ्राइड चिकन फास्टफूड चैन हैं और दुनियाभर में Popeyes के 4100 रेस्टोरेंट्स हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:54 PM IST