कोलकाता : ऑनलाइन बीमा-पालिसी प्लेटफार्म पॉलिसी बाजार डॉट कॉम को चालू वित्त वर्ष में 700 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है. यह पिछले वर्ष के आंकड़े के तुलना में करीब दोगुना है. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का राजस्व 350 करोड़ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉलिसीबाजार के (संवाद विभाग) के प्रमुख अमन ढल ने गुरुवार को कहा, "हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) समेत सभी बीमा कंपनियां हमारे प्लेटफॉर्म पर हैं. इस वित्त वर्ष में 700 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है.

उन्होंने कहा कि अन्य कारोबार श्रेणी में, पैसा बाजार डॉट काम में मजबूती आ रही है और अगले दो- तीन साल में इसका राजस्व पॉलिसी बाजार से भी आगे जाने की उम्मीद है. पैसा बाजार बैंकिंग उत्पादों के लिये वेब एग्रीगेटर के रूप में कार्य करता है. 

ढल ने कहा कि कंपनी ने प्रॉक्टो की तरह ही ऑनलाइन चिकित्सा डायरेक्टरी शुरू की है. इसका नाम डॉकप्राइम है.