Maharatna PSU: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी (NTPC) की 30,023 करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं की नींव रखेंगे और उद्घाटन करेंगे. एनटीपीसी ने एक बयान में कहा कि ये परियोजनाएं टिकाऊ विकास और इकोनॉमिक ग्रोथ की दिशा में महत्वपूर्ण बढ़त का प्रतीक हैं. महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) ने एक साल में शेयरधारकों को 100% रिटर्न दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोदी तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में स्थित एनटीपीसी (NTPC) के तेलंगाना अत्याधुनिक तापीय बिजली परियोजना (Stage-1) की इकाई-2 (800 मेगावाट) को देश को समर्पित करेंगे. कुल 8,007 करोड़ रुपये के निवेश वाली यह परियोजना अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करती है, जिससे कार्बन उत्सर्जन में कमी होगी. कुल 4,609 करोड़ रुपये के निवेश वाली यह परियोजना वातानुकूलित कंडेनसर तकनीक से लैस है, जो पानी की खपत को काफी कम करती है.

ये भी पढ़ें- Debt Free हुई स्टील ट्यूब बनाने वाली ये कंपनी, 1 साल में स्टॉक ने दिया 66% रिटर्न

इस अवसर पर मोदी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में विकसित सिंगरौली अत्याधुनिक तापीय बिजली परियोजना चरण-3 (दो गुणा 800 मेगावाट) की आधारशिला रखेंगे. इसकी कुल लागत 17,000 करोड़ रुपये है. यह परियोजना पर्यावरणीय स्थिरता और तकनीकी नवाचार की दिशा में भारत की प्रगति का प्रतीक होगी.

फ्लाई ऐश आधारित प्लांट का भी उद्घाटन 

वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सीपत आधुनिक तापीय बिजली स्टेशन में 51 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित फ्लाई ऐश आधारित एक प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे. प्रधानमंत्री ग्रेटर नोएडा में 10 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट भी देश को समर्पित करेंगे.

NTPC Share Price History

महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) स्टॉक का 52 वीक हाई 350 और लो 166.65 है. एक साल में स्टॉक का रिटर्न 100 फीसदी है. कंपनी का मार्केट कैप 3,31,480.53 करोड़ रुपये है. 3 महीने में स्टॉक 27 फीसदी और 6 महीने में 48 फीसदी बढ़ा है.