पीएम मोदी ने की GeM की तारीफ, एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल करने पर दी बधाई
PM Modi appreciates Governm ent e Marketplace (GeM): एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, यह जानकर खुशी हुई कि जीईएम इंडिया ने एक ही वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर मूल्य हासिल किया है. यह पिछले वर्षो की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है.
PM Modi appreciates Government e Marketplace (GeM): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कारोबारी साल 2021-22 में 1 लाख करोड़ रुपये की वार्षिक खरीद हासिल करने के लिए गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GeM) की तारीफ की है. उन्होंने यह भी कहा कि जीईएम विशेष रूप से एमएसएमई को सशक्त बना रहा है. जिसमें 57 प्रतिशत ऑर्डर मूल्य MSMEs क्षेत्र से आता है.
ट्वीट कर दी बधाई
एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि, यह जानकर खुशी हुई कि जीईएम इंडिया ने एक ही वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर मूल्य हासिल किया है. यह पिछले वर्षो की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है. जीईएम प्लेटफॉर्म विशेष रूप से एमएसएमईएस को 57 प्रतिशत ऑर्डर के साथ सशक्त बना रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पीयूष गोयल ने भी किया ट्वीट
वहीं वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट किया, आज जीईएम ने वित्त वर्ष 2021-22 में एक ही वर्ष में एक लाख करोड़ का ऑर्डर मूल्य हासिल किया है. सभी हितधारकों, विशेष रूप से एमएसएमई क्षेत्र के विक्रेताओं, महिला उद्यमियों, स्टार्टअप, बुनकरों को बधाई.