सरकारी मदद से सिर्फ 15,000 रुपए में शुरू करें ये बिजनेस, 1 लाख तक की होगी कमाई
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jun 07, 2021 07:26 PM IST
Business Plan: Covid-19 Pandemic के कारण दुनिया में बहुत से लोगों का काम-धंधा छिन गया है. पूरे देश में कई तरह के धंधे चौपट हो गए. लेकिन आप चाहें तो अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. सरकार आपकी इसमें पूरी मकारोदद करेगी. सरकार मुद्रा लोन स्कीम (Mudra Loan Scheme) के तहत सस्ती दरों पर लोन भी देती है. मोदी सरकार (Modi Government) बंद हुए धंधे या कारोबार को फिर से खड़ा करने का मौका दे रही है. लेकिन पहले यह पता होना चाहिए कि कौन सा बिजनेस आप शुरू सकते हैं.
1/6
सैनेटरी नैपकिन की जरूरत सदाबहार रहती है
2/6
Mudra Loan Scheme के तहत सरकार देगी लोन
TRENDING NOW
3/6
लोन के बाद खुद लगाने होंगे 15 हजार रुपए
4/6
सैनेटरी नैपकिन का बिजनेस प्रोजेक्ट
इसके लिए सरकार ने एक प्रोजेक्ट शुरू किया है. प्रोजेक्ट के अनुसार, सैनेटरी नैपकिन यूनिट के लिए सॉफ्ट टच सीलिंग मशीन, नेपकिन कोर डाइ, यूवी ट्रीट यूनिट, डिफाइबरेशन मशीन, कोर मॉर्निंग मशीन लगाने होंगे. इन सभी सामानों का खर्चा 70,000 रुपए बैठता है. मशीन खरीदने के बाद रॉ-मेटेरियल जैसे वुड पल्प, टॉप लेयर, बैक लेयर, रिलीज पेपर, गम, पैकिंग कवर का इंतजाम करना होगा. रॉ-मेटेरियल पर्चेज पर 36,000 रुपए का खर्च आएगा.
5/6
सालभर में 1 लाख से ज्यादा का होगा फायदा
इस प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले सभी यह सोचेंगे की इससे कितना फायदा होगा. बता दें अगर आप साल के 300 दिन अपनी यूनिट चालू रखते हैं, तो आपके करीब 54,000 (180x300=54,000) सेनेटरी नैपकिन पैकेट का प्रोडक्शन हो सकता है. इसकी टोटल कॉस्ट देखी जाए तो सालाना खर्च 5.9 लाख रुपए का बैठता है. रिपोर्ट के मुताबिक सेनेटरी नेपकिन का एक पैकेट का बजट 13 रुपए है तो कुल बिक्री 7 लाख रुपए होगी. इसका मतलब आपकी जेब में 1 लाख रुपए जा सकते हैं.
6/6