BackRub कैसे बन गया Google और Cadabra कैसे बना Amazon? जानिए इनकी दिलचस्प कहानी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Nov 17, 2022 04:26 PM IST
Google आज के समय में हम सब के जीवन का अहम हिस्सा है. अगर आपके पास किसी बात का जवाब न हो, तो वो गूगल पर मिल जाता है. अगर कहा जाए कि गूगल आज इंटरनेट का पर्याय बन चुका है, तो ये गलत नहीं होगा. Google नाम इतना आसान है कि किसी की भी जुबां पर आसानी से चढ़ जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल को ये नाम कैसे मिला? आइए आपको बताते हैं गूगल और उन तमाम नामी कंपनियों के नाम से जुड़ी दिलचस्प बातें.
1/4
गूगल की दिलचस्प कहानी
अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे दो छात्रों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने मिलकर इस सर्च इंजन को बनाया था. उस समय इसका नाम बैकरब (BackRub) रखा गया था. लेकिन जब कंपनी को रजिस्टर करने की बात आयी, तो दोनों ने डिसाइड किया कि इस कंपनी को GOOGOL नाम से रजिस्टर करवाएंगे. GOOGOL गणित का एक टर्म है जिसका मतलब होता है 1 और 00 यानी 100. लेकिन रजिस्टर करते समय स्पेलिंग में गलती होने के कारण इसका नाम GOOGOL की जगह Google हो गया. गूगल शब्द बोलने, लिखने में काफी आसान था. धीरे-धीरे गूगल शब्द लोगों की जुबां पर चढ़ गया. आज के समय में ये इतना पॉपुलर है कि लोग अगर इंटनेट पर कुछ सर्च करने का प्रयास भी करते हैं, तो कह देते हैं गूगल कर लो.
2/4
Cadabra कैसे बना Amazon
आज के समय में अमेजन का नाम भी टॉप ई-कॉमर्स साइट्स में शामिल होता है. Jeff Bezos ने Amazon की शुरुआत की थी. तब इसका नाम Cadabra Inc. था. उस समय ये एक ऑनलाइन बुक स्टोर हुआ करती थी. ये नाम Jeff ने मशहूर मैजिक स्पेल आबरा का डाबरा से लिया था. एक दिन Jeff फोन पर वो अपने वकील से इस कंपनी का कोई लीगल मैटर डिस्कस कर रहे थे, तब उनके लॉयर ने Jeff को अपनी कंपनी का नाम बदलने की सलाह दी. उन्होंने कहा ये नाम थोड़ा अजीब है लोग इसे कैडबरा की बजाय कैडेवर (Cadaver) समझ लेते हैं. इसके बाद कंपनी के नाम को बदलने के बारे में सोचा गया और इसका नाम अमेजन रखा गया.
TRENDING NOW
3/4
इंस्टाग्राम की कहानी भी मजेदार
आज के समय में Instagram सोशल मीडिया का पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम का पुराना नाम बरबन (Burbn) था? इंस्टाग्राम के फाउंडर्स केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रिगर ने इसका नाम बरबन रखा था. इसे आईफोन यूजर्स के लिए लोकेशन शेयरिंग, चेक इन्स करते समय पॉइंट्स अर्न करने और किसी ईवेंट के बाद फोटो शेयर करने के लिए बनाया गया था. लेकिन ये बहुत पॉपुलर नहीं हो पाया. तब इसके फाउंडर्स ने इसके फीचर्स और नाम बदलने पर विचार किया और इसके बाद ये फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम बन गया.
4/4