40,000 रुपए के बजट में ये हैं 5 स्टार AC, कम बिजली खपत में शानदार ऑप्शन
Written By: सौरभ सुमन
Fri, Jul 17, 2020 06:24 PM IST
एयर कंडीशनर (Air Conditioner) खरीदने जा रहे हैं और बजट भी देख रहे हैं तो कोई बात नहीं. मार्केट में आपकी जरूरत को पूरा करने के लिए बजट में एयर कंडीशनर के कई ऑप्शन हैं. घरों में अमूमन 1.5 टन की एसी की जरूरत होती है. हम यहां 40 हजार रुपये के रेंज में कुछ चुनिंदा स्पलिट इन्वर्टर एसी पर चर्चा करते हैं जो आपकी जरूरत को पूरा करने में सक्षम होंगे. जानकारों का मानना है कि अगर ज्यादा स्टार रेटिंग (5 स्टार) वाला स्पिलिट इन्वर्टर एसी इस्तेमाल किया जाए तो इसका सबसे बड़ा फायदा बिजली की बचत और फास्ट कूलिंग है.
1/5
वोल्टाज 1.5 टन 5 स्टार स्पिलिट इन्वर्टर एसी- व्हाइट 185V JZJ (R32)
यह एक 5 स्टार एसी है जो आपकी बिजली थोड़ी कम खर्च करेगा. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 36999 रुपए है. यह एसी 2019 मॉडल है. इसकी खरीदारी पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई के साथ-साथ कई तरह के ऑफर या डिस्काउंट भी मिल सकते हैं. यह 150 वर्ग मीटर एरिया के कमरे के लिए पर्याप्त है. यह एसी ऑटो रीस्टार्ट होता है. इसे 5 Star BEE Rating 2019 मिली है.
2/5
सैमसंग 1.5 टन 5 स्टार स्पलिट ट्रिपल इन्वर्टर सीरीज एसी- व्हाइट
सैमसंग का यह एसी (Samsung 1.5 Ton 5 Star Split Triple Inverter Dura Series AC - White (AR18TV5HLTUNNA/AR18TV5HLTUXNA, Alloy Condenser) 5 स्टार (5 Star BEE Rating 2020) वाला है. इसकी फ्लिपकार्ट पर कीमत 34,999 रुपए है. 1.5 टन वाला यह एसी 2020 मॉडल है. इसकी खरीदारी आप एचडीएफसी बैंक की नो ईएमआई ट्रांजेक्शन के जरिए भी कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
ब्लूस्टार स्टार 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्पलिट एसी
4/5
एलजी 1.5 टन 5 स्टार LS-Q18MNZA इन्वर्टर स्पलिट एसी
5/5