Amazon के साथ सिर्फ 4 घंटे में कमाएं 60000-70000 रुपए, जानिए क्या करना होगा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Sep 01, 2020 09:13 AM IST
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के लिए नौकरी करने हर किसी का सपना होता है. लेकिन, काम अगर डिलिवरी ब्वॉय का हो तो शायद कुछ लोग पीछे हट जाते हैं. लेकिन, हकीकत यह है कि यह कोई मामूली काम नहीं है. इसमे मेहनत के अलावा अच्छी खासी कमाई भी होती है. बेरोजगारों के लिए यह ऑप्शन काफी बेहतर है. खासकर जब तब उन्हें यह काम दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शापिंग कंपनी के लिए करना हो. इस नौकरी में कोई बंदिशें नहीं हैं. आप फुल टाइम जॉब नहीं कर सकते तो पार्ट टाइम भी इसे कर सकते हैं. आइये जानते हैं क्या करना होगा..
1/11
कौन होते हैं डिलीवरी ब्वॉय?
डिलीवरी ब्वॉय या डिलीवरी गर्ल उन लड़के-लड़कियों को कहा जाता है जो ऑनलाइन या रिटेल कंपनियों के प्रोडक्ट्स या पैकेज ग्राहकों तक पहुंचते हैं. डिलिवरी ब्वॉय अमेजॉन के वेयरहाउस से पैकेज लेकर ग्राहकों तक पहुंचाता है. देशभर में डिलीवरी ब्वॉय रोजाना लाखों पैकेज डिलीवर करते हैं. एक डिलीवरी ब्वॉय को 100 से डेढ़ सौ पैकेज एक दिन में डिलीवर करने होते हैं.
2/11
10-15 किलोमीटर की रेंज में होती है डिलिवरी
TRENDING NOW
3/11
कितने घंटे की होती है शिफ्ट?
4/11
डिलीवरी ब्वॉय बनाने के लिए क्या है जरूरी?
5/11
कैसे करें अप्लाई?
डिलिवरी ब्वॉय की नौकरी के लिए आप सीधे अमेजॉन की साइट https://logistics.amazon.in/applynow पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अमेजॉन के किसी भी सेंटर पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है. ज्यादातर सेंटर्स में डिलिवरी ब्वॉय की जगह हमेशा खाली होती है. लेकिन, अगर जगह नहीं भी है तो भी भविष्य के लिए आपका नाम रजिस्टर हो सकता है. जगह बनने पर आपको जगह मिल सकेगी.
6/11
ऑनलाइन कराएं खुद को रजिस्टर
7/11
कंपनी आपको वाहन देगी?
8/11
अपनी पंसद की चीज कर सकते हैं डिलिवर
9/11
काम भी सिखाएगी कंपनी
10/11
नौकरी परमानेंट होती है या कॉन्ट्रैक्ट?
11/11