पेट्रोल पंप का मालिक बनने का आज आखिरी मौका, चंद घंटों बाद खत्म हो जाएगी स्कीम
नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी पेट्रोल पंप खोलने के लिए कॉमर्शियल प्लॉट्स की ई-नीलामी (e-auction) 7 नवंबर से कर रही है, जिसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 22 नवंबर है.
अगर आप भी अच्छी कमाई के लिए कोई बिजनेस शुरु करने का विचार कर रहे हैं तो आपके पास पेट्रोल पंप खोलने का अच्छा मौका है. नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी पेट्रोल पंप खोलने के लिए कॉमर्शियल प्लॉट्स की ई-नीलामी (e-auction) 7 नवंबर से कर रही है, जिसके लिए आपके पास अब सिर्फ एक दिन का समय बचा है. अगर आप भी पेट्रोल पंप का मालिक बनना चाहते हैं तो आज ही आवेदन करें. इसमें अप्लाई करने की आखिरी तारीख 22 नवंबर 2019 है.
25 नवंबर तक पूरी होगी प्रक्रिया
आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट या EMD (Earnest Money Deposit) के लिए 22 नवंबर तक ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी. यह वो डिपॉजिट है, जिसे रियल एस्टेट की बड़ी ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल किया जाता है. 22 नवंबर तक आवेदन मिलने के बाद 25 नवंबर तक बाकी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
ऐसे ले सकते हैं ई-ऑक्शन में हिस्सा
1. पेट्रोल पंप के लिए कॉमर्शियल प्लॉट्स की ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आपको https://property.etender.sbi/SBI/ पर क्लिक करना होगा.
2. यहां पर आपको अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाना होगी.
3. नीलामी में भाग लेने के लिए आपको 22 नवंबर की शाम 5 बजे तक आवेदन फीस जमा करना होगी.
अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर https://property.etender.sbi/SBI/viewtender/7050 क्लिक कर सकते हैं.
इन सेक्टर में खोल सकते हैं पेट्रोल पंप
पेट्रोल पंप खोलने के लिए जिन प्लॉट्स की नीलामी होनी है. वो नोएडा के सेक्टर 47, 50, 69, 72, 105, 108, 122, 137, 143B, 155, 159 और 168 में हैं. इन सेक्टर्स में कुल 14 प्लॉट की नीलामी पेट्रोल पंप के लिए की जाएगी.
ये हैं ई-नीलामी की शर्तें
नोएडा अथॉरिटी के पास किसी भी समय बिना कारण बताए पेट्रोल पंप के लिए प्लॉट आवेदन को रद्द कर सकती है. प्लॉट के लिए मिलने वाली सबसे ऊंची बोली को भी मान्य/अमान्य करार देने का अधिकार भी अथॉरिटी के पास होगा. किसी भी बिड को स्वीकार करने या रिजेक्ट करने या किसी भी तरह के बदलाव का अधिकार भी अथॉरिटी के पास सुरक्षित है. नीलामी को आगे बढ़ाने या टालने का अधिकार भी नोएडा अथॉरिटी के पास है.