Pepsico Layoffs: बेवरेजेस सेक्ट की दिग्गज कंपनी पेप्सिको पर भी आर्थिक मंदी के काले बादल मंडराने लगे हैं. कंपनी ने हाल ही में बड़ी छंटनी के संकेत दिए हैं और इस दौरान कंपनी सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. कंपनी अपने नॉर्थ अमेरिकी स्नैक और बेवरेजेस डिवीजन में सैकड़ों कर्मचारियों को निकाल रही है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ये काम ए क योजना के तहत कर रही ह और ये भी योजना का ही एक हिस्सा है. कंपनी की योजना है कि ऑर्गनाइजेशन को और आसान करना है ताकि बढ़िया ढंग से काम किया जा सके. 

100 से ज्यादा कर्मचारियों को निकालने की तैयारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि पेप्सिको कंपनी अपने न्यूयॉर्क हेड ऑफिस के स्नैक और बेवरेजेस इकाइयों से जुड़े 100 से ज्यादा कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है. हालांकि पेप्सिको के प्रवक्ता ने छंटनी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कंपनी ने क्यों लिया ये फैसला

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपने ऑर्गनाइजेशन को और सरल बनाना चाहती है, जिसकी वजह से इतनी संख्या में लोगों को निकालने की योजना बनाई जा रही है. वहीं रिपोर्ट की माने तो लोगों का कहना है कि पेय व्यवसाय में ज्यादा कटौती होगी क्योंकि स्नैक्स यूनिट ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के साथ पहले से ही छंटनी की है. 

ये प्रोडक्ट बनाती है कंपनी

ये कंपनी डोरिटोस, लैज़ पौटेटो चिप्स और क्वैकर ऑट्स जैसे प्रोडक्ट बनाती है. इसके अलावा ये कंपनी कोल्ड ड्रिंक्स भी बनाती है. पिछले साल 25 दिसंबर के आंकड़ों के मुताबिक, पेप्सिको के पास पूरी दुनिया में 309000 कर्मचारी हैं, जिसमें से 129000 कर्मचारी सिर्फ अमेरिका में हैं. 

अमेरिका में दिखने लगा मंदी का असर!

बता दें कि नेशनल पब्लिक रेडियो हायरिंग को प्रतिबंधित कर रहा है और वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी इंक की सीएनएन नौकरियों में कटौती कर रहा है. इसके अलावा अमेजॉन, मेटा और एप्पल जैसी दिग्गज कंपनियां भी हजारों कर्मचारियों को बाहर निकाल रही हैं.