बाजार बंद होने के बाद Paytm को लेकर आई एक बड़ी खबर, मंगलवार को स्टॉक पर रखें नजर
Paytm को दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफेट ने अलविदा कह दिया है. उनकी कंपनी Berkshire Hathaway ने अपनी पूरी 2.46% हिस्सेदारी बेच दी है. बर्कशायर हैथवे को कु 600 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है.
बाजार बंद होने के बाद पेटीएम को लेकर बड़ी खबर आई. दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफेट ने पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. निवेश गुरु की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी 1370 करोड़ रुपए में बेची है. वॉरेन बफेट 5 साल तक इस कंपनी में निवेशित रहे और अब अपनी हिस्सेदारी घटाकर जीरो कर दी है. इस हफ्ते यह शेयर 895 रुपए (Paytm Share Price) पर बंद हुआ.
610 करोड़ रुपए का हुआ घाटा
बर्कशायर हैथवे को कुल 600 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. बर्कशायर हैथवे के पास पेटीएम में कुल 2.46% हिस्सेदारी थी. उसने यह हिस्सेदारी 1370 करोड़ रुपए में बेची है. 2018 में इस कंपनी ने पेटीएम में 2200 करोड़ रुपए का निवेश किया था. जब इसका आईपीओ आया था तब इसने 220 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे. इससे निवेश की वैल्यु घटकर 1980 करोड़ रुपए पर आ गई. बिकी 1370 करोड़ रुपए में हुई है. इस तरह बर्कशायर हैथवे का कुल नुकसान 610 करोड़ रुपए का हुआ.
हर शेयर पर 31% का नुकसान
शेयरों की खरीद और बिक्री मूल्य की तुलना से पता चलता है कि प्रत्येक शेयर पर बर्कशायर हैथवे को 31 फीसदी का नुकसान हुआ है. बर्कशायर हैथवे इंक ने अपने सहयोगी बीएच इंटरनेशनल होल्डिंग्स (BH International) के माध्यम से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर फिनटेक पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के 1.56 करोड़ से अधिक शेयर बेचे. एनएसई के पास उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, बीएच इंटरनेशनल होल्डिंग्स ने नोएडा स्थित पेटीएम में 1,56,23,529 शेयर या 2.46 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी. यह तुरंत पता नहीं चल सका कि इकाई ने 0.14 फीसदी हिस्सेदारी कब बेची थी.
इन दो फंड हाउस ने खरीदी हिस्सेदारी
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस बीच, शुक्रवार को कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट (Copthall Mauritius Investment) ने 75,75,529 शेयर और घिसालो मास्टर फंड एलपी ( Ghisallo Master Fund) ने 42.75 लाख शेयर हासिल किए, जो पेटीएम में 1.19 फीसदी और 0.67 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. शेयर औसतन 877.20 रुपए प्रति पीस की कीमत पर खरीदे गए, जिससे कुल सौदा मूल्य 1,039.52 करोड़ रुपए हो गया. अन्य खरीदारों का विवरण सुनिश्चित नहीं किया जा सका.
Paytm Share Price History
पेटीएम का शेयर 892 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 998 रुपए और लो 438 रुपए है. इस हफ्ते इस शेयर में आधे फीसदी की गिरावट आई. एक महीने में 3.37 फीसदी और तीन महीने में 1.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस साल अब तक 68 फीसदी और एक साल में 102 फीसदी का उछाल आया है.
(भाषा इनपुट के साथ)
11:55 AM IST