Zomato को इवेंट और टिकटिंग बिजनेस बेचने की खबर पर Paytm ने दी सफाई, जानिए क्या कहा
खबर में कहा गया था कि पेटीएम अपने इवेंट और टिकटिंग बिजनेस को 1500 करोड़ रुपये में जोमैटो के बेच सकता है. अब पेटीएम ने कहा है कि यह सिर्फ आंदाजे हैं, ऐसा कुछ फाइनल नहीं हुआ है.
हाल ही में पेटीएम (Paytm) से जुड़ी एक खबर सामने आई कि कंपनी अपने इवेंट और टिकटिंग बिजनेस को जोमैटो (Zomato) को बेचने की प्लानिंग कर रही है. यह खबर ब्लूमबर्ग की तरफ से आई थी, लेकिन अब पेटीएम ने इस पर सफाई जारी की है. खबर में कहा गया था कि पेटीएम अपने इवेंट और टिकटिंग बिजनेस को 1500 करोड़ रुपये में जोमैटो के बेच सकता है. अब पेटीएम ने कहा है कि यह सिर्फ आंदाजे हैं, ऐसा कुछ फाइनल नहीं हुआ है.
क्या कहा है पेटीएम ने?
पेटीएम ने अपनी सफाई में कहा है- 'कंपनी आए दिन अलग-अलग तरह के रणनीति से जुड़े मौकों की तलाश करती है. पेटीएम के एंटरटेनमेंट बिजनेस को बेचने का फैसला भी ऐसा ही एक मौका है, जिसके लिए खरीदार की तलाश की जा रही है. जैसा कि हम तिमाही नतीजों के दौरान बता चुके हैं कि हमारा फोकस अब पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस के साथ-साथ गुड्स कॉमर्स पर रहेगा, जिसे मर्चेंट्स के बिजनेस को बढ़ाने में मदद के लिए डिजाइन किया गया है.'
पेटीएम ने आगे कहा- 'अभी ऐसी कोई भी चर्चा अपने शुरुआती चरण में है और सेबी के रेगुलेशन 30 के तहत उसकी घोषणा करना जरूरी नहीं है, क्योंकि कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. ऐसे में इस तरह की किसी भी डील की बात सिर्फ एक अनुमान है. जब भी कुछ फाइनल होगा, हम जरूरी डिस्क्लोजर करेंगे.'
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
देखा जाए तो पेटीएम ने अपनी सफाई में ऐसा नहीं कहा है कि वह जोमैटो के साथ डील नहीं करेगी. हां ये जरूर कहा है कि जोमैटो के साथ किसी भी तरह की डील अभी फाइनल नहीं हुई है. अभी जो भी चर्चाएं हैं, वह शुरुआती दौर की बातें हैं, जिनके आधार पर डील होने की खबर नहीं कही जा सकती है.
वहीं दूसरी ओर जोमैटो पहले से ही इवेंट और टिकटिंग के बिजनेस में है और वह इस बिजनेस को तेजी से बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है. जोमैटो की तरफ से कंपनी की सब्सिडियरी जोमैटो एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में भी हाल ही में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा भी की गई थी. जोमैटो एंटरटेनमेंट ही कंपनी के सारे लाइव इवेंट्स और टिकटिंग बिजनेस को मैनेज करता है.
12:28 PM IST