RBI के एक्शन के बाद Paytm ने बनाई एडवाइजरी कमिटी, कंप्लायंस और रेगुलेटरी मामलों पर देगी सलाह
Paytm: वन97 कम्युनिकेशंस ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर की गई नियामकीय कार्रवाई के बीच सेबी (Sebi) के पूर्व चेयरमैन एम दामोदरन की अध्यक्षता में एक समूह सलाहकार समिति के गठन की घोषणा की.
Paytm: पेटीएम (Paytm) का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communication) ने अपनी सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर की गई नियामकीय कार्रवाई के बीच सेबी (Sebi) के पूर्व चेयरमैन एम दामोदरन की अध्यक्षता में एक समूह सलाहकार समिति के गठन की घोषणा की. 9 फरवरी को पेटीएम का शेयर (Paytm Share Price) 6.09 फीसदी गिरकर 419.85 के स्तर पर बंद हुआ.
दामोदरन बनाए गए इस समिति के प्रमुख
वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communication) ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि यह समिति नियमों के अनुपालन को मजबूत करने और नियामकीय मामलों पर कंपनी को सलाह देगी. भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (Sebi) के पूर्व प्रमुख दामोदरन इस समिति के प्रमुख बनाए गए हैं. इसमें इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के पूर्व अध्यक्ष एम एम चितले और आंध्रा बैंक के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टआर रामचंद्रन भी शामिल हैं. कंपनी ने कहा कि समूह सलाहकार समिति निदेशक मंडल के साथ मिलकर काम करेगी और जरूरत होने पर अतिरिक्त सदस्यों को शामिल करने का फैसला करेगी.
ये भी पढ़ें- ₹1.37 लाख वाले स्टॉक पर मिलेगा ₹3 का डिविडेंड, टायर बनाने वाली कंपनी ने किया ऐलान, Q3 में तीन गुना बढ़ा मुनाफा
क्या है मामला?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस समिति की स्थापना ऐसे समय में हुई है जब पेटीएम (Paytm) के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिस विजय शेखर शर्मा के (Vijan Shekhar Sharma) के स्वामित्व वाला पेटीएम पेमेंट्स बैंक आरबीआई की जांच के दायरे में आ गया है. रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी को एक निर्देश में पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को 29 फरवरी के बाद ग्राहक खातों, वॉलेट, फास्टैग (FASTags) और अन्य इंस्ट्रूमेंट्स में जमा या टॉप-अप स्वीकार करना बंद करने को कहा था. आरबीआई ने एक दिन पहले ही इस पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की तरफ से लगातार नियामकीय शर्तों का अनुपालन न करने पर यह कदम उठाया गया है.
EPFO ने Paytm Payments Bank पर लगाई रोक
EPFO ने 8 फरवरी को इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि केंद्रीय रिजर्व बैंक ने 29 फरवरी से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों के अकाउंट में डिपॉजिट और क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर रोक लगाई है, जिसे देखते हुए EPFO के सभी फील्ड ऑफिस में 23 फरवरी, 2024 से पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड से जुड़े बैंक अकाउंट के क्लेम को स्वीकार न करें.
ये भी पढ़ें- Boro Plus बनाने वाली कंपनी ने किया 400% डिविडेंड का ऐलान, दिसंबर तिमाही में ₹258 करोड़ का मुनाफा, जानिए रिकॉर्ड डेट
09:25 PM IST