Paytm क्यों बायबैक की तैयारी में? अनिल सिंघवी से 6 प्वाइंट्स में समझिए Buyback लाने की वजह और निवेशक क्या करें
Paytm buyback: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी 6 प्वाइंट्स में बता रहे हैं कि Paytm शेयर बायबैक पर विचार क्यों कर रही है. अगर आपने भी इस स्टॉक में निवेश किया है तो जानिए आगे क्या करना है.
Paytm buyback: पेटीएम का बोर्ड शेयर बायबैक पर विचार कर रहा है. 13 दिसंबर को बोर्ड की अहम बैठक होगी जिसमें बायबैक पर विचार किया जाएगा. कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि उसके पास 9182 करोड़ की लिक्विडिटी है. इस खबर के सामने आने के बाद से पेटीएम के शेयरों में आज बंपर तेजी देखी जा रही है. इसमें 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल है. यह स्टॉक 530 रुपए पर पहुंच गया है. कारोबार के दौरान तो यह 544 रुपए के स्तर तक पहुंचा था. इस साल अब तक इस शेयर में 60 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.
पेटीएम बायबैक पर क्या है अनिल सिंघवी की राय
कंपनी ने बायबैक का फैसला क्यों किया? बायबैक लाने की असली वजह क्या है? निवेशकों को अब इस स्टॉक को लेकर क्या करना चाहिए? इन तमाम सवालों पर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की राय जानते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि यह इश्यू 8300 करोड़ का था. बीते एक साल में कंपनी को करीब 2700 करोड़ का नुकसान हो चुका है. इस तरह कंपनी के पास इश्यू का करीब 5600 करोड़ रुपए है. कंपनी के पास कुल कैश इस समय करीब 9000 करोड़ का है. मार्केट कैप 34 हजार करोड़ का है. मार्केट कैप के मुकाबले यह करीब 26 फीसदी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि बायबैक करने के मुख्य रूप से 6 कारण होते हैं. आइए सभी बिंदुओं पर विस्तार से इस बायबैक को समझने की कोशिश करते हैं.
📌#Paytm के निवेशक जरूर देखें #AnilSinghvi का ये वीडियो
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2022
Paytm क्यों बायबैक लाने की तैयारी में?
Paytm के #Buyback लाने की क्या है असली वजह?✅
🔴क्या Paytm में बन गया है Bottom?
बायबैक की खबर के दमपर कितना बढ़ेगा Paytm शेयर?⬆️
न्यू एज कंपनियों में अब क्या करें?#PaytmBuyback pic.twitter.com/9M3Imbl8Zv
6 प्वाइंट्स में समझिए बायबैक का कारण
1. प्रमोटर अपनी शेयर होल्डिंग बढ़ाने के लिए बायबैक करते हैं. पेटीएम इसके लिए बायबैक नहीं कर रही है. न्यू एज कंपनी में कोई प्रमोटर है ही नहीं.
TRENDING NOW
2. EPS बढ़ाने के लिए बायबैक किया जाता है. अभी तक कंपनी को फायदा ही नहीं हुआ है तो यह भी बायबैक का कारण नहीं बनता है.
3. शेयर प्राइस को सपोर्ट करने के लिए बायबैक किया जाता है. पेटीएम के मामलों में यह फिट बैठता है.
4. जब कंपनी के पास एक्सेस कैश होता है तो वह बायबैक करती है. पेटीएम के मामलों में ऐसा नहीं है.
5. शेयर होल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए भी कंपनी बायबैक करती है. पेटीएम के मामलों में यह उचित कारण दिख रहा है. इस साल अब तक यह स्टॉक 60 फीसदी करेक्ट हो चुका है.
6. कई बार कंपनी टेकओवर से बचने के लिए बायबैक करती है. होस्टाइल टेकओवर की संभावना कैसी है यह आने वाला समय बताएगा.
कहां तक आ सकती है Paytm में तेजी?
अनिल सिंघवी ने कहा कि पेटीएम के लिए 440-500 के दायरे में बॉटम तैयार है. बायबैक की खबर से यह शयेर 550-565 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है. बायबैक को लेकर 13 दिसंबर को क्या फैसला लिया जाता है इसपर बाजार की नजर रहेगी. अगर कंपनी का बोर्ड अच्छी कीमत पर बायबैक का फैसला करता है तो निवेशकों को इससे राहत मिलेगी.
2150 से 500 रुपए तक फिसल चुका है यह स्टॉक
पेटीएम का आईपीओ 2150 रुपए का आया था. इसकी लिस्टिंग करीब 10 फीसदी डिस्काउंट पर 1950 रुपए पर हुई थी. 18 नवंबर 2021 को इस कंपनी की लिस्टिंग थी. 24 नवंबर 2022 को यह शेयर 440 रुपए तक पहुंच गया था. उसके मुकाबले इसमें 90 रुपए तक की तेजी आ चुकी है. इस आईपीओ का इश्यू 8300 करोड़ का था. इस समय कंपनी का मार्केट कैप 34 हजार करोड़ का है.
Zee Business लाइव टीवी
10:51 AM IST