बाबा रामदेव की कंपनी ने जारी किया Q1 रिजल्ट, निवेशकों को 300% के बंपर डिविडेंड का तोहफा; पूरी डीटेल
बाबा रामदेव की कंपनी Patanjali Foods ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. इसके अलावा निवेशकों के लिए 300 फीसदी के बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है.
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (Patanjali Foods Q1 Results) का ऐलान किया है. जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा. नेट प्रॉफिट करीब 64 फीसदी की गिरावट के साथ 87.6 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 7.7 फीसदी की तेजी रही और यह 7767 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए 300 फीसदी के शानदार डिविडेंड (Patanjali Foods Dividend Announcements) का ऐलान किया है. रिजल्ट से पहले यह शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 1294 रुपए (Patanjali Foods share price) पर बंद हुआ.
Patanjali Foods Dividend Updates
BSE को शेयर की गई सूचना में पतंजलि फूड्स ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए निवेशकों को 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 300 फीसदी यानी प्रति शेयर 6 रुपए का डिविडेंड दिया जाएगा. खबर लिखे जाने तक रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट को लेकर जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, 29 सितंबर को AGM की बैठक होगी. इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2022 में प्रति शेयर 250 फीसदी यानी 5 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था.
Patanjali Foods Q1 Result Updates
जून तिमाही के रिजल्ट पर फोकस करें तो जून तिमाही का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 87.75 करोड़ रुपए का रहा. एक साल पहले यह 241.25 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में 263.70 करोड़ रुपए था. रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 7767.10 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 7210.96 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में 7872.92 करोड़ रुपए था. अर्निंग पर शेयर सालाना आधार पर 6.72 रुपए से घटकर 2.42 रुपए पर आ गया. मार्च तिमाही में यह 7.30 रुपए था.
Edible Oil वॉल्यूम में उछाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फूड एंड FMCG सेगमेंट का टोटल सेल्स में योगदान 24.84 फीसदी रहा. तिमाही आधार पर इस सेगमेंट के EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स में 41.76 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. ऑपरेशनल रेवेन्यू में ब्रांडेड सेल्स का योगदान 70.78 फीसदी रहा. एडिबल ऑयल का वॉल्यूम सालाना आधार पर 35.80 फीसदी बढ़ा.
OFS से 2534 करोड़ रुपए जुटाए
Patanjali Ayurved Limited ने ऑफर फॉर सेल की मदद से 2534 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा किया. GQG Partners सबसे बड़ी इन्वेस्टर रही. कंपनी ने कहा कि वह अब मिनिमम पब्लिस शेयर होल्डिंग को लेकर कम्प्लायंस हो गई है. प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 80.82 फीसदी से घटकर 73.82 फीसदी पर आ गया है.
FMCG सेगमेंट में बंपर ग्रोथ
जून तिमाही में फूड एंड FMCG सेगमेंट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 267.49 फीसदी उछाल के साथ 1952.46 करोड़ रुपए रहा. ओवरऑल रेवेन्यू 7767 करोड़ रुपए का रहा. ऑयल सेगमेंट का रेवेन्यू घटकर 5890.73 करोड़ रुपए रहा.
25 देशों को किया निर्यात
EBITDA 211.99 करोड़ रुपए का रहा. एबिटा मार्जिन 2.71 फीसदी का रहा. PBT 119.50 करोड़ रुपए का रहा. पीबीटी मार्जिन 1.52 फीसदी का रहा. निर्यात में 127.85 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 162.45 करोड़ रुपए का रहा. कंपनी ने 25 देशों में निर्यात किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:11 PM IST