Patanjali Foods ने 300 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट, सालभर में दे चुका है 39% रिटर्न
Patanjali Foods Interim Dividend: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड मीटिंग में छह रुपए प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी मिली है. जानिए रिकॉर्ड डेट.
Patanjali Foods Interim Dividend: पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने निवेशकों को होली से पहले बड़ी सौगात दी है. मंगलवार को कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें कंपनी ने दो रुपए के फेसवेल्यू वाले शेयर पर 300 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2024 होगी. वहीं, डिविडेंड का भुगतान 11 अप्रैल 2024 या उससे पहले तक कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 19.6 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी.
Patanjali Foods Interim Dividend: छह रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी
शेयर बाजार को दी जानकारी में पतंजलि फूड्स ने बताया कि बोर्ड मीटिंग में छह रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिल गई है. कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक बोर्ड की मीटिंग पांच बजे शुरू हुई और 5.50 बजे खत्म हो जाएगी. गौरतलब है कि बाबा रामदेव की कंपनी ने सितंबर 2023 में भी छह रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था. बाबा रामदेव ने साल 2023 में अपना बिजनेस प्लान बताते हुए कहा था कि अगले पांच वर्षों में एफएमसीजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी बनने के लिए एक विजन डॉक्युमेंट तैयार किया है.
Patanjali Foods Interim Dividend: Q3 में घटा था कंपनी का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफे में भी आई थी गिरावट
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पतंजलि फूड्स का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 269.2 करोड़ रुपए से घटकर 216.5 करोड़ रुपए हो गया था. कंपनी के ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 0.2 फीसदी की गिरावट आई थी. ये सालाना आधार पर 7926.6 करोड़ रुपए से घटकर 7910.7 करोड़ रुपए हो गया था. अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 6.5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी. ये 344.1 करोड़ रुपए था. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 367.9 करोड़ रुपए था.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बुधवार को पतंजलि फूड्स का शेयर 3.84 फीसदी टूटकर 1325 रुपए पर बंद हुआ था. वहीं, पिछले पांच दिन में पतंजलि फूड्स का शेयर 15.20 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में पतंजलि फूड्स का शेयर 1.08 फीसदी और पिछले एक साल में 39.12 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. पतंजलि फूड्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 48.67 हजार करोड़ रुपए है.
06:57 PM IST