Railway Stocks: पिछले कुछ महीनों से रेलवे स्टॉक्स बुल रन में हैं. दरअसल, सरकार ने रेलवे के कायाकल्प के लिए हर साल 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने का फैसला किया है. 2023 के लिए रेलवे बजट 2.4 लाख करोड़ रुपए का था. मेगा स्पेंडिंग के कारण इस सेक्टर की सभी कंपनियों को धड़ाधड़ ऑर्डर मिल रहे हैं. प्राइवेट सेक्टर के ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया और यह 167 रुपए (Oriental Rail Infra Share Price) पर पहुंच गया.

485  करोड़ रुपए का मिला बड़ा ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक,  ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को रेलवे बोर्ड और इंडियन रेलवे से 485.08 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी 1200 BOXNS Wagons बनाएगी. यह बोगी ऊपर से खुली होती है.  कंपनी को 31 दिसंबर 2025 तक इस ऑर्डर को पूरा करना है.

कंपनी को धड़ाधड़ मिल रहे ऑर्डर

इस कंपनी को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. Q2 रिजल्ट के साथ में कंपनी ने कहा था कि 30 सितंबर 2023 के आधार पर उसका कंसोलिडिटेड ऑर्डर बुक 1334.27 करोड़ रुपए का है. उसके बाद से कंपनी को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. BSE डेटा के मुताबिक, इससे पहले 18 नवंबर को कंपनी को 7.27 करोड़ रुपए, 17 नवंबर को 19.91 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था.

अगले कई सालों के लिए रेवेन्यू विजिबिलिटी

FY23 में कंपनी का टोटल रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 325.13 करोड़ रुपए था. सितंबर 2023 के आधार पर ऑर्डर बुक  1334 करोड़ रुपए का था और उसके बाद भी कई बड़े ऑर्डर मिले हैं. कुल मिलाकर इस कंपनी के लिए कई सालों का रेवेन्यू विजिबिलिटी नजर आ रहा है.

Oriental Rail Infra Share Price History

नए ऑर्डर के बाद यह शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर 167 रुपए पर है. ऑल टाइम हाई 176 रुपए का है. इस स्टॉक में एक महीने में 45 फीसदी, तीन महीने में 113 फीसदी,  छह महीने में 250 फीसदी, इस साल अब तक 122 फीसदी का उछाल आया है. इस कंपनी का मार्केट कैप केवल 900 करोड़ रुपए है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)