Swiggy-Zomato के बाद फूड मार्केट में धमाका करेगी Amazon, शुरू करेगी ये 'खास' सर्विस
ई-कॉमर्स सेक्टर के बाद अब अमेजॉन फूड मार्केट में बड़ा धमाका करने जा रही है. जहां पहले से मार्केट में Swiggy-Zomato का राज चलता है, वहां अमेजॉन भी अपनी फूड डिलिवरी सर्विस शुरू करने जा रही है.
ई-कॉमर्स सेक्टर के बाद अब अमेजॉन फूड मार्केट में बड़ा धमाका करने जा रही है. जहां पहले से मार्केट में Swiggy-Zomato का राज चलता है, वहां अमेजॉन भी अपनी फूड डिलिवरी सर्विस शुरू करने जा रही है. अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन (Amazon) जल्द ही इंडियन फूड डिलिवरी सर्विस में कदम रखेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी मार्च में अपनी सर्विस शुरू कर सकती है.
कंपनी काफी समय से अपने इस सर्विस पर काम कर रही है. कंपनी ने बंगलुरु के कुछ रेस्टोरेंटस के साथ इसकी टेस्टिंग भी की है. साल 2019 में कंपनी ने दिवाली पर अपनी सर्विस को लॉन्च करने का ऐलान किया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फूड डिलिवरी सर्विस में अमेजॉन का मुकाबला मार्केट में स्विगी और जोमैटो से होगा. हाल ही में UBER ने अपना भारतीय ऑनालइन फूड बिजनेस (Uber Eats) जोमैटो को बेच दिया है. स्विगी और जोमोटौ ने भी अपने डिस्काउंट ऑफर्स कम कर दिए हैं. ऐसे समय में अमेजॉन मार्केट में निवेश कर रहा है.
अमेजॉन ने अपनी सर्विस देने के लिए 2 घंटे में डिलिवरी देने वाली सप्लाई चैन (Amazon Fresh) का सहारा लिया है. Economics Times की खबर के मुताबिक, अमेजॉन अपनी फूड डिलीवरी सर्विस पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरु करेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ग्रॉसरीज में पहले से मौजूद
फूड डिलिवरी शुरू करने जा रही अमेजॉन (Amazon) पहले से ही ग्रॉसरी मार्केट में अपनी पहचान बना चुकी है. कंपनी 1 से 7 मार्च तक खास सेल भी चला रही है. सुपर वैल्यू डेज (SUPER VALUE DAYS) के नाम से इस सेल में ग्रॉसरीज (Groceries) पर 35 प्रतिशत तक की छूट ले सकते हैं. इतना ही नहीं आपके पास कैशबैक और दूसरे ऑफर भी पाने का शानदार मौका है.