सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) इस महीने बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी बेसिन में अपनी बहु-विलंबित गहरी समुद्री परियोजना से तेल उत्पादन शुरू कर देगा. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा.  ONGC के निदेशक (उत्पादन) पंकज कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि हमारी योजना इस महीने केजी-डीब्ल्यूएन-98/2 (KG-DWN-98/2 ) ब्लॉक में क्लस्टर-2 परियोजना से उत्पादन शुरू करने और धीरे-धीरे बढ़ाने की है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहु-विलंबित गहरी समुद्री परियोजना

क्लस्टर-2 से तेल उत्पादन नवंबर 2021 तक शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन वैश्विक महामारी के कारण इसमें देरी हुई. कुमार ने कहा कि ONGC की योजना शुरुआत में तीन से चार कुओं से उत्पादन शुरू करने और धीरे-धीरे अन्य को जोड़ने की है. उन्होंने कहा कि शुरुआती उत्पादन 8,000 से 9,000 बैरल प्रति दिन हो सकता है.

पैदावार के जरिए कीमत का निर्धारण

कुमार ने आगे कहा कि ONGC कच्चे तेल की पहली खेप अनुषंगी कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) को भेजेगी. उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की जांच की जाएगी और पैदावार के जरिए उसका ‘ग्रेड’ तथा कीमत निर्धारित की जाएगी.