स्विगी-जोमेटो से सस्ता खाना दे रहा है ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म- जानें कैसे और कहा से करें आर्डर
ONDC Food Delivery: Amazon, Flipkart, Zomato, Swiggy Merchants से काफी जायदा फीस या कमीशन लेते हैं. अलग अलग कमीशन और ऐप पर विक्रेता रजिस्ट्रेशन से परेशान हैं. ONDC से विक्रेता और ग्राहक दोनों को फायदा मिलेगा.
ONDC Food Delivery: अगर आप ऑनलाइन खाना आर्डर करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. इन दिनों ऑनलाइन फुड प्लेटफॉर्म ONDC खूब चर्चाओं में चल रहा है. ONDC यानि कि Open Network For Digital Commerce. ये एक सरकारी प्लेटफॉर्म है, जहां से लोग आनलाइन खाना मंगवा सकते हैं. इससे दुकानदार और कस्टमर दोनों को फायदा मिल सकता है.
दुकानदार को कैसे होगा फायदा?
अभी अगर आपको अपना कोई प्रोडक्ट बेचना है तो हर एक ऐप या वेबसाइट पर अलग अलग लिस्ट करना पढ़ता है. हर ऐप या वेबसाइट का कमीशन अलग अलग होता है. जितना बड़ा प्लेटफ़ॉर्म उतना बड़ा कमीशन और इस कमीशन को फाइनल प्रोडक्ट में जोड़ दिया जाता है. ONDC डिलीवरी चार्जेज को काफी हद तक कम कर देगा.
अमेजन-स्विगी विक्रेता से ज्यादा लेता है पैसे
Amazon, Flipkart, Zomato, Swiggy Merchants से काफी जायदा फीस या कमीशन लेते हैं. अलग अलग कमीशन और ऐप पर विक्रेता रजिस्ट्रेशन से परेशान हैं. ONDC से विक्रेता और ग्राहक दोनों को फायदा मिलेगा. करीबन 18-20% का अपफ्रंट डिस्काउंट दिख रहा है. अभी फिलहाल कुछ ही शहरों में ONDC की सुविधा मिल रही है. Paytm और PhonePe जैसे UPI प्लेटफॉर्म्स पर ये अवेलेबल है.
कब हुई ONDC की शुरुआत?
ONDC की शुरुआत बीते साल सितंबर के महीने में हुई थी, जो धीरे-धीरे पॉपुलर होता गया. अब रोजाना ONDC के जरिए 10,000 से ज्यादा आर्डर्स की डिलीवरी हो रही है. पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने स्विगी, जोमैटो और ONDC से जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं. इसमें वो एक दूसरे के प्राइस को कंपेयर कर लोगों को ये बता रहे हैं कि ONDC में सस्ता खाना मिल रहा है.
स्विगी और जोमैटो से कितना अलग है ONDC?
स्विगी और जोमैटो से अगर आप एक Capsicum Pizza खरीदते हैं, तो वो आपको 109 का पड़ेगा. वहीं अगर आप ये पिज्जा ONDC से खरीदते हैं, तो 89 रुपए का पड़ेगा. आपकी पूरे 20 रुपए की बचत हो रही है. यानि खाने की कीमत में ONDC पर आपको अच्छी खासी छूट मिल रही है. अगर आप ऑफिस या किन्हीं वजहों के चलते घर पर खाना बनाने की बजाय बाहर से आर्डर करते हैं, तो ONDC आपके लिए बेस्ट है. इससे आपके कई हजार रुपए की बचत होगी.
कैसे करें ONDC प्लेटफॉर्म यूज
सस्ता खाना, प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं, तो ओएनडीसी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको PayTm ऐप पर जाना होगा, जहां सर्च बार में ONDC लिखना होगा. अब यहां आपको ग्रॉसरी से लेकर फूड आइटम के अलावा कई अलग-अलग ऑप्शंस दिखाई देंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें