पुरानी कारों की ऑफलाइन बिक्री कारोबार को विस्तार देगी OLX, खोले जाएंगे 150 सेंटर
पुरानी कारों का बाजार सालाना 15 से 16 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. इसलिए ओएलक्स की 2021 तक देश के 40 शहरों में 150 केंद्र खोलने की योजना है.
पुराने सामानों की बिक्री करने वाली कंपनी ओएलएक्स ने पुरानी कारों की ऑफलाइन बिक्री (केंद्र के माध्यम से) कारोबार के विस्तार की घोषणा की. इसके लिये कंपनी की 2021 तक देश के 40 शहरों में 150 केंद्र खोलने की योजना है. कंपनी ने 'ओएलएक्स कैश माय कार' के अंतर्गत चलाये जा रहे कारोबार को बढ़ाने के लिये जर्मनी की कंपनी फ्रांटियर कार ग्रुप (एफसीजी) के साथ भागीदारी की है.
ओएलएक्स इंडिया के उपाध्यक्ष और कैश माय कार के प्रमुख अमित कुमार ने कहा कि पुरानी कारों का बाजार सालाना 15 से 16 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. पुरानी कारों की ऑफलाइन बिक्री के लिये अपने नये कारोबार को लेकर कंपनी बहुत उत्सुक है.
उन्होंने कहा, "हमारी योजना भारत में ओएलएक्स कैश माय कार कारोबार का 40 शहरों में विस्तार करना है. जिसके तहत 2021 तक करीब 150 केंद्र खोलने की योजना है."
वर्तमान में गुरूग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई में ओएलएक्स के 27 कैश माय कार केंद्र हैं.