Olectra Greentech: कंपनी को 2100 इलेक्ट्रिक बसों को मिला ऑर्डर, 12 साल के लिए हुआ करार
Olectra Greentech: कंपनी को ये ऑर्डर बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) से मिला है और इसके लिए कंपनी से 12 साल के लिए करार किया गया है.
Olectra Greentech: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल के विस्तार पर तेजी से काम हो रहा है. इसी सिलसिले में ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को 2100 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है. कंपनी को ये ऑर्डर बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) से मिला है और इसके लिए कंपनी से 12 साल के लिए करार किया गया है. यानी कि ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक कंपनी अगले 12 साल में 2100 ईवी बसें सप्लाई करेगी. इसके लिए कंपनी को 3675 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. बता दें कि कंपनी के लिए ये अबतक का सबसे बड़ा ठेका है.
BEST से मिला ऑर्डर
बता दें कि ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) से ये ऑर्डर मिला है. एवी ट्रांस प्राइवेट लिमिटेड, जिसमें ओलेक्ट्रा ने अपनी हिस्सेदारी खरीदी हुई है, को बेस्ट की तरफ से लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अगले 12 सालों में होगी डिलिवरी
वहीं 2100 ई बसों का ये ऑर्डर ग्रॉस कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट (GCC) पर बना है और इस ऑर्डर की अवधि 12 साल तय की गई है. बता दें कि ये 2100 ई बसें एवी, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक से प्रोक्योर कर लेगी और अगले 12 साल के अंतराल मे इन बसों की डिलिवरी होगी. वहीं इन 12 सालों के दौरान इन बसों का मेंटिनेंस ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के तहत देख रेख में रहेगा.