Ola Premium Service: Ola ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अब कैब ड्राइवर की आखिरी मौके में न होने से कैंसिल नहीं होगी राइड. जी हां ओला कुछ ऐसी सर्विसेस लेकर आया है, जिसकी मदद से राइडर आपको आखिरी मौके पर चलने से मना नहीं कर पाएगा. बता दें, Ola कैब सर्विस ने लोगों की यात्रा को काफी आरामदायक बनाया है. लोग अपने घर से ही कैब, ऑटो और बाइक बुक कर सकते हैं. लेकिन कई बार यूजर्स को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अक्सर लोगों को एंड मोमेंट पर कैब कैंसिल होने की समस्या से जूझना पड़ता है. खासतौर पर मौसम में खराबी के समय. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समस्या का हल ओला ने निकाल लिया है. कंपनी जल्दी ही Ola Prime Plus नाम की एक नई प्रीमियम सर्विस शुरू करेगी. फिलहाल ये सर्विस टेस्टिंग फेज में है. जब कोई यूजर प्राइम प्लस के जरिए कैब बुक करेगा तो उसे 'टॉप ड्राइवर' नो कैंसिलेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी..आइए जानते हें कैसे काम करेगी नई सर्विस.

Ola Prime Plus

Ola Prime Plus को फिलहाल बेंगलुरु के कुछ यूजरस के लिए उपलब्ध कराया गया है. हो सकता है कि पूरे देश में रोलआउट करने से पहले कंपनी इसका रिस्पान्स देखना चाहती हो. यही वजह है कि ये टेस्टिंग फेज में है. 

Ola के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस नई सर्विस के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'ओला ने कैब्स द्वारा एक नई प्रीमियम सर्विस की टेस्टिंग शुरू की है. यह प्राइम प्लस बेस्ट ड्राइवर, टॉप कारें, कोई कैंसिलेशन या परिचालन संबंधी परेशानी को दूर करेगा. यह बैंगलोर में चुनिंदा के लिए लाइव होगा. इसे आजमाएं. वे इसका यूज करेंगे और अपने अनुभव यहां ट्विटर पर साझा करेंगे.

कैसे करेगा काम?

इतना ही नहीं, उन्होंने ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया है. उन्होंने ओला ऐप के जरिए राइड बुक करते समय प्राइम प्लस को सिलेक्ट करने के नए ऑप्शन को दिखाया है. दिलचस्प बात यह है कि स्क्रीनशॉट के अनुसार, प्राइम प्लस के जरिये से राइड के लिए कैब बुक करने की कीमत 455 रुपये थी.

हालांकि, मिनी कैब बुक करने पर उसी राइड की कीमत 535 रुपये थी. आम तौर पर, ओला कैब्स से राइड बुक करते समय मिनी को सबसे सस्ता ऑप्शन माना जाता है. अब जब यूज के पास प्राइम प्लस है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कीमतें कैसे और क्यों बदलती हैं.