Ola Layoff: नहीं थम रहा छंटनी का सिलसिला, अब ओला दिखाएगी 200 इंजीनियरों को बाहर का रास्ता, जानें क्या है वजह
Ola Layoff: ओला ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को नकार दिया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि कंपनी 500 कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है.
Ola Layoff: राइड हेलिंग प्रमुख कंपनी ओला कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. कपनी ने सोमवार को बताया कि अपने 2,000 इंजीनियरों की मजबूत वर्कफोर्स में करीब 10 फीसदी लोगों को जानें के लिए कहा है. OLA ने सोमवार को कन्फर्म किया कि करीब 200 इंजीनियरों, जिसमें से कुछ सॉफ्टवेयर वर्टिकल के हैं, को जानें के लिए कहा है. हालांकि कंपनी ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को नकार दिया है, जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा था कि कंपनी 500 कर्मचारियों को निकालने वाली है. ओला ने कहा कि वह कंपनी के ऑपरेशन का केंद्रीकरण कर रही है और इसके बेहतर संचालन के लिए एक रीस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज किया जा रहे है, जिसके चलते ये छंटनी की जा रही है.
कंपनी ने दी अपनी सफाई
बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा था कि ANI Technologies जो कि ओला कैब्स का संचालन करती है, अफने विभिन्न सॉफ्टवेयर वर्टिकल्स से लगभग 500 कर्मचारियों को निकालने जा रही है. इस पर स्पष्टीकरण देते हुए OLA ने कहा कि कंपनी के पास वर्तमान में लगभग 2000 इंजीनियर हैं और अगले 18 महीनों में इंजीनियरिंग टैलेंट पूल को 5,000 रुपये तक बढ़ाने वाली है.
भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) द्वारा संचालित कंपनी के मुख्य राइड-हेलिंग व्यवसाय में लगभग 1,100 कर्मचारी हैं. इशके पहले हुए एक रीस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज में कंपनी के प्रोडक्ट, मार्केटिंग, सेल्स, सप्लाई, टेक, बिजनेस और ऑपरेशन वर्टिकल्स में कर्मचारियों को प्रभावित किया, जिससे लगभग 500 कर्मचारी प्रभावित हुए थे.
5000 इंजीनियरों की भर्ती की योजना
राइड-हेलिंग प्रमुख कंपनी ओला (OLA) ने हाल ही में अपने पुराने वाहन व्यवसाय (used vehicle business) Ola Cars के साथ-साथ अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस, ओला डैश (Ola Dash) को बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और कार वर्टिकल पर ज्यााद ध्यान केंद्रित करना चाहती है, जिसके लिए इन बिजनेस को बंद कर दिया गया है.
ओला ने बताया कि उसने 5,000 नए इंजीनियरों की नियुक्ति की योजना बनाई है, क्योंकि यह नए इंजीनियरिंग वर्टिकल को दोगुना करना चाहती है. इसके साथ ही कंपनी व्हीकल, सेल, बैटरी, मैन्यूफैक्चरिंग और ऑटोनॉमस स्ट्रीम को मजबूत करना चाहती है.
इलेक्ट्रिक व्हीलर की सेल्स में आई कमी
ओला इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल्स में अगस्त माह में कमी देखने को मिली है. अगस्त में कंपनी ने 3,421 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को बेचा है, जबकि जुलाई में कंपनी ने कुल 3,862 यूनिट टू-व्हीलर बेचा था. हाल के महीनों में आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों ने ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को छोड़ दिया है. जबकि 30 से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों ने पिछले दो वर्षों में ओला को छोड़ दिया है.