Ola Fund raise: Ola अगले कुछ महीनों में इक्विटी और डेट के जरिए 1 अरब डॉलर से ज्यादा की फंडिंग जुटाने के लिए बातचीत कर रही है. मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.

कंपनी ने जुटाए 139 मिलियन डॉलर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ola ने हाल ही में Edelweiss और अन्य की सहायता से 1,049 करोड़ रुपये (करीब 139 मिलियन अमेरिकी डॉलर) जुटाए हैं. सूत्रों के मुताबिक Ola करीब 7.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर 1 अरब डॉलर से अधिक प्री-आईपीओ राउंड जुटाने के लिए बातचीत कर रहा है.

Ola यह फंड कई चरणों में जुटाएगा, जिसमें डेट और इक्विटी का मिश्रण होगा. हालांकि Ola ने इससे जुड़े किसी सवाल का जवाब नहीं दिया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

मोबिलिटी इकोसिस्टम में करेगी विकास

उन्होंने बताया कि 139 अमेरिकी डॉलर जुटाना इसी बड़े फंडिंग का हिस्सा है. कंपनी इस फंडिंग का इस्तेमाल मोबिलिटी इकोसिस्टम में विकास के लिए करेगी.

ओला वैश्विक संस्थागत निवेशकों (global institutional investors) से सावधि ऋण (TLB) के माध्यम से 500 मिलियन अमरीकी डॉलर जुटाने पर भी विचार कर रही है. इसे हाल ही में एसएंडपी ग्लोबल से बी-रेटिंग और Moody's से स्थिर आउटलुक के साथ बी3 क्रेडिट रेटिंग मिली थी.

रेगुलेटरी फाइलिंग में दी जानकारी

Ola (एएनआई टेक्नोलॉजीज) द्वारा रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास दायर एक रेगुलेटरी डॉक्यूमेंट के अनुसार, Edelweiss और अन्य ने 1,049.06 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसका मूल्य 7 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक है.

Ola में निवेश करने वाले अन्य निवेशकों में अलका पीएन फैमिली ट्रस्ट, अतुल डीपी फैमिली ट्रस्ट, सिद्धांत पार्टनर्स, हीरो एंटरप्राइज पार्टनर वेंचर्स, विक्को लैबोरेटरीज शामिल हैं.

फाइलिंग के अनुसार Ola ने 22,625 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर कुल 4,63,471 सीरीज J1 शेयर आवंटित किए हैं.

अगले साल लाने वाली है IPO

ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि कंपनी 2022 में किसी समय IPO लाने की योजना बना रही है, लेकिन अभी तक इसकी कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है. 

भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी द्वारा 2011 में स्थापित, ओला भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके में सेवाएं प्रदान करता है. एक अनुमान के मुताबिक कंपनी अभी तक 4 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक का फंड जुटाया है.