Coronavirus in India: कोरोनावायरस (Coronavirus) ने देश की स्टार्टअप (Startup) पर भी अपना असर डाला है. इस वायरस ने स्टार्टअप कंपनियों को या तो अपनी सेवाओं को सस्पेंड करने पर  मजबूर कर दिया है या उनके काम करने के तरीकों को बदल दिया है. ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनियां ओला (Ola) और उबर (Uber) को दिल्ली में 31 मार्च तक के लिए अपनी सेवाएं बंद करनी पड़ी हैं. हालांकि कंपनी ने दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) की घोषणा के बाद इसे लागू किया है. इससे पहले कंपनियों ने पूल सर्विस को पहले ही सस्पेंड कर दिया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सरकार ने 23 मार्च से लेकर 31 मार्च 2020 तक पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया है. इससे प्राइवेट बस समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट, टैक्सी और ऑटो रिक्शा सर्विस पर पाबंदी लगा दी है. ऊबर के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के निर्देशों का पालन कर रही है, ताकि कोरोनावायरस (Coronavirus) को नहीं फैलने में हम भी अपना योगदान दे सकें.

ओला के प्रवक्ता ने कहा कि हम बेहद कम संख्या में जरूरी सेवाओं के लिए अपनी मौजूदगी रखेंगे. इसके अलावा बाइक टैक्सी सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी रैपिडो (Rapido) ने कहा कि वह वैश्विक सुरक्षा मानकों का पालन कर रही है, ताकि उसके कर्मचारी सुरक्षित रह सकें.

सरकार ने हालांकि लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं को बहाल रखने की अनुमति दी है. इसके मद्देनजर ऑनलाइन ग्रोसरी सामान बेचने वाली कंपनी ग्रोफर्स (Grofers) अपनी सेवा बनाए हुए हैं और सामान पहुंचा रही है, हालांकि कंपनी को जनता कर्फ्यू के दिन कुछ परेशानी हुई.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ग्रोफर्स के सह-संस्थापक और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने कहा कि सरकार के निर्देशों के मुताबिक, हम देशभर में जरूरी सामान मुहैया करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी टीम लगातार काम कर रही है. कोरोनावायरस को देखते हुए हम साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रख रहे हैं.