NTPC Sell Stake: पीएसयू कंपनी एनटीपीसी (NTPC) अपनी सब्सिडिरी कंपीन ग्रीन आर्म में हिस्सेदारी बेच सकती है. स्टॉक एक्सचेंज को फाइल की गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इस बात का ऐलान किया है कि वो अपनी सब्सिडियरी कंपनी ग्रीन आर्म में हिस्सेदारी बेच सकती है और इसके जरिए कंपनी 5000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. इसके अलावा कंपनी की सब्सिडियरी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को 15 रिन्यूएबल एनर्जी एसेट ट्रांसफर किए गए हैं. 

ट्रांसफर एग्रीमेंट के जरिए होगा काम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को फाइल किए गए दस्तावेज के मुताबिक, कंपनी ने 8 जुलाई को बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट के जरिए ये एग्रीमेंट का ऐलान किया है. कंपनी की सब्सिडियरी NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिडेट में पूरा हिस्सा NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिडेट (NGEL) को ट्रांसफर किया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ऐलान के बाद कंपनी के शेयर पर क्या पड़ा असर

कंपनी की ओर से इस नए अपडेट का ऐलान करने के बाद कंपनी के शेयर में कुछ खास एक्शन देखने को नहीं मिला है. 1 बजे के ट्रेडिंग सेशन के मुताबिक, कंपनी के शेयर में 0.38 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और ये शेयर 144 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.