एनटीपीसी ने राजस्थान में छाबड़ा थर्मल पावर प्लांट के संयुक्त स्वामित्व तथा परिचालन के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. एनटीपीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, दोनों संस्थाओं के बीच संयुक्त उद्यम समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर किए गए. RVUNL का राजस्थान के छाबड़ा में 2,320 मेगावाट का संयंत्र है. 

NTPC Joint Venture with RVUNL

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से 50:50 भागीदारी वाली संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने पर सहमति व्यक्त की है, जो उक्त विद्युत संयंत्र का स्वामित्व तथा संचालन करेगी तथा इसकी क्षमता विस्तार के अवसर भी तलाशेगी. समझौते के अनुसार, दोनों संस्थाओं को निदेशकों की नियुक्ति का समान अधिकार है. हालांकि, प्रबंधन नियंत्रण एनटीपीसी के पास ही रहेगा. कंपनी सूचना के अनुसार, एनटीपीसी को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ), मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त करने का अधिकार है. 

देश की सबसे बड़ी पावर कंपनी है NTPC

NTPC का शेयर 400 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. यह एक महारत्न कंपनी है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 448 रुपए और लो 234 रुपए है. एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी पावर कंपनी है. वर्तमान में इसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 76 GW है. 2032 तक कंपनी अपनी क्षमता 130 GW पर पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.