Q3 Results 2023: सार्वजनिक क्षेत्र की पावर प्रोडक्शन कंपनी एनटीपीसी (NTPC) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 5% बढ़कर 4,854.36 करोड़ रुपये हो गया. अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में रेवेन्यू  बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 4,626.11 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. तीसरी तिमाही में NTPC की कुल आय एक साल पहले के 33,783.62 करोड़ रुपये से बढ़कर 44,989.21 करोड़ रुपये हो गई.

4.25 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NTPC के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 4.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की भी घोषणा की है. कंपनी का दिसंबर तिमाही में औसत बिजली शुल्क 4.96 रुपये प्रति यूनिट रहा जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3.95 रुपये प्रति यूनिट था.

ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: ब्रोकरेज ने इन 6 बैंकिंग शेयरों में दी Buy-Sell की सलाह, मिल सकता है 35% रिटर्न, नोट कर लें टारगेट

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में NTPC के कोयला-आधारित बिजली संयंत्रों ने 68.85% क्षमता से उत्पादन किया जो साल भर पहले 67.72% था. इस दौरान आयातित कोयला आपूर्ति एक साल पहले के 5.2 लाख टन से बढ़कर 15.7 लाख टन रही. हालांकि कंपनी के संयंत्रों को घरेलू कोयला आपूर्ति 5.496 लाख टन से घटकर 5.245 लाख टन पर आ गई.

दिसंबर तिमाही के अंत में एनटीपीसी की अपने संयुक्त उद्यमों और सब्सिडियरी के साथ मिलकर कुल स्थापित क्षमता 70,884 मेगावाट की हो गई. इस दौरान इसका सकल बिजली उत्पादन 75.67 अरब यूनिट से बढ़कर 78.64 अरब यूनिट पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए बड़ी खबर, 31 जनवरी तक करा लें रबी फसलों का रजिस्ट्रेशन, मंडियों में उपज बेचने पर होगा ज्यादा मुनाफा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कमजोर बाजार में कमाई का मौका, 12 महीने के नजरिए से इन 5 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह, मिल सकता है 40% तक रिटर्न

(पीटीआई)