NTPC Q4 Results: पब्लिक सेक्टर की ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी (NTPC) का मार्च में खत्म तिमाही में इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट (समेकित शुद्ध लाभ) करीब 12 प्रतिशत बढ़कर 5,199.51 करोड़ रुपये रहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एनटीपीसी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. इसके मुताबिक, एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 4649.49 करोड़ रुपये था. आलोच्य तिमाही में एनटीपीसी की कुल आय (NTPC Q4 Results) बढ़कर 37,724.42 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 31,687.24 करोड़ रुपये थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2021-22 में एनटीपीसी का नेट प्रॉफिट 

खबर के मुताबिक, समूचे वित्त वर्ष 2021-22 में एनटीपीसी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 16,960.29 करोड़ रुपये हो गया जो 2020-21 में 14,969.40 करोड़ रुपये था. वहीं 2021-22 में कुल आय बढ़कर 13,4994.31 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले 11,5546.83 करोड़ रुपये थी. एनटीपीसी (NTPC) के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए तीन रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है. इससे पहले फरवरी 2022 में चार रुपये प्रति इक्विटी शेयर (NTPC Q4 Results) का अंतरिम लाभांश दिया गया था.

एनटीपीसी का औसत ऊर्जा शुल्क

कंपनी (NTPC) का औसत ऊर्जा शुल्क 2021-22 में 3.98 रुपये प्रति यूनिट था जबकि 2020-21 में यह 3.77 रुपये प्रति यूनिट था. मार्च तिमाही में ऊर्जा संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति बढ़कर 5.228 करोड़ टन हो गई जो एक साल पहले समान अवधि में 4.568 करोड़ टन थी. इसी तरह बीते वित्त वर्ष में ऊर्जा संयंत्रों को कोयला आपूर्ति 19.563 करोड़ टन हो गई जो सालभर पहले 17.024 करोड़ टन थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आयातित कोयले की आपूर्ति

आयातित कोयले की आपूर्ति भी मार्च तिमाही (NTPC Q4 Results) में बढ़कर 10.7 लाख टन हो गई जो एक साल पहले समान अवधि में 3.1 लाख टन थी. पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में आयातित कोयले की आपूर्ति 24.70 लाख टन हो गई जो 2020-21 में 9.2 लाख टन थी. मार्च तिमाही में कंपनी (NTPC) का सकल ऊर्जा उत्पादन बढ़कर 79.92 अरब यूनिट हो गया जो साल भर पहले 77.63 अरब यूनिट था.