Tanishq expansion plan: टाटा ग्रूप के प्रसिद्ध आभूषण ब्रांड तनिष्क ने चालू कारोबारी साल के दौरान लगभग 45-50 नए स्टोर स्थापित करने की योजना तैयार की है. इसमें तमिलनाडु में खोले जाने वाले सात स्टोर भी शामिल हैं. कंपनी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. तनिष्क-टाइटन कंपनी के रिटेल डिपार्टमेंट के प्रमुख, विजेश राजन ने कहा कि ग्राहकों का रुझान संगठित आभूषण की दुकानों की ओर बढ़ने के साथ, कंपनी देश भर के 220 शहरों में उपस्थित मौजूदा 385 स्टोरों की संख्या में वृद्धि करने और 45-50 नए स्टोर खोलने के लिए भारी निवेश कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इस राज्य में खोला 45वां स्टोर

वह कोयंबटूर से करीब 40 किलोमीटर दूर पोलाची में राज्य के 45वें खुदरा बिक्री केंद्र यानी नये स्टोर का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. तमिलनाडु के बाजार के बारे में एक सवाल के जवाब में राजन ने कहा कि, राज्य ने कंपनी के कुल राजस्व में 10 प्रतिशत का योगदान दिया है.

इस पर विचार करते हुए तनिष्क ने चालू वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न शहरों और टियर-2 शहरों में और भी स्टोर खोलने की योजना बनाई है. कोविड-19 के बाद बाजार की स्थिति के बारे में पूछे गये एक दूसरे सवाल पर उन्होंने कहा कि कंपनी पिछले कुछ महीनों में वृद्धि होते देख रही है.