इस Navratna कंपनी में 7% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, ₹2000 करोड़ पूंजी जुटाने का है प्लान, 1 साल में दिया 175% रिटर्न
NLC India Ltd OFS: भारत सरकार अपनी नवरत्न कंपनी NLC India Ltd में 7 फीसदी की हिस्सेदारी OFS के जरिए बेचने वाली है.
NLC India Ltd OFS: भारत सरकार अपनी नवरत्न कंपनी NLC India Ltd, जो कि लिग्नाइट का खनन करती है, में से 7 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. सरकार ये हिस्सेदारी Offer for Sale (OFS) के जरिए बेच रही है. नॉन रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए ये OFS कल से खुलेगा, वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए OFS 11 मार्च से खुलेगा. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, सरकार पहले 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली है और अगर ज्यादा मांग आती है, तो 2 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी बेची जाएगी.
कितनी हिस्सेदारी बेच रही है सरकार
कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि सरकार पहले 5 फीसदी हिस्सेदारी यानी करीब 6,93,31,830 शेयर को बेचने वाली है. मांग के हिसाब से 2 फीसदी अतिरिक्त शेयर यानी 2,77,32,732 को बेच सकती है. वर्तमान में NLC Ind Ltd में सरकार की 79.2 फीसदी हिस्सेदारी है.
क्या है फ्लोर प्राइस?
NLC India Ltd में सरकार ने अपनी ये हिस्सेदारी बेचने के लिए 212 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है.
1 साल में 175 फीसदी रिटर्न दे चुका है स्टॉक
NLC India Ltd का शेयर बुधवार को कारोबार बंद होने के बाद 226 रुपये पर था. कंपनी का शेयर 6 महीने में 60 फीसदी और 1 साल में 175 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. NLC India Ltd का 52 वीक हाई 293.75 रुपये और 52 वीक लो 69.70 रुपये था.