NHPC Results: Q2 में 36% गिरा Navratna PSU का मुनाफा, रेवेन्यू में आया उछाल, शेयर पर रखें नजर
NHPC Ltd Q2 Result: नवरत्न पीएसयू NHPC ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही कंपनी का रेवेन्यू भी चार फीसदी गिरा है.
NHPC Ltd Q2 Result: पब्लिक सेक्टर की नवरत्न कंपनी NHPC के मुनाफे में सितंबर तिमाही में 36 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. बाजार बंद होने के बाद NHPC ने अपनी तिमाही नतीजे जारी किए हैं. शेयर बाजर को दी जानकारी के मुताबिक नवरत्न पीएसयू को रेवेन्यू के मोर्चे पर राहत मिली है. दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू चार फीसदी बढ़ा है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में हल्की तेजी देखी गई है.
NHPC Ltd Q2 Result: 1069.28 करोड़ रुपए रहा कंपनी का नेट प्रॉफिट
NHPC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1,693.26 करोड़ रुपए से घटकर 1,069.28 करोड़ रुपए हो गया है. नवरत्न पीएसयू का पहले छमाही में मुनाफा 2,788.64 करोड़ रुपए से गिरकर 2,177.74 करोड़ रुपए हो गया है. सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 3,051.93 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,931.26 करोड़ रुपए था.
NHPC Ltd Q2 Result: आय और कामकाजी मुनाफे में हुआ इजाफा
NHPC की आय सालाना आधार पर 2485 करोड़ रुपए से बढ़कर 2551 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी के लिए अच्छी खबर आई है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 1423 करोड़ रुपए से बढ़कर 1431 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, मार्जिन सालाना आधार पर 57.3 फीसदी से घटकर 56.1 फीसदी हो गया है. सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1,573.54 करोड़ रुपए से बढ़कर 1831.08 करोड़ रुपए हो गया है.
NHPC Ltd Q2 Result: 0.76 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ शेयर
गुरुवार को BSE पर NHPC का शेयर 0.76% या 0.64 अंक की तेजी के साथ 84.53 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर NHPC का शेयर 0.67 फीसदी या 0.56 अंक चढ़कर 84.50 रुपए पर बंद हुआ है. NHPC का 52 वीक हाई 118.40 रुपए और 52 वीक लो 49.95 रुपए है. इस साल नवरत्न पीएसयू का शेयर 27.74% तक चढ़ा है. एक साल में कंपनी के शेयर ने 67.99 फीसदी का रिटर्न दिया है. NHPC का मार्केट कैप 84.96 हजार करोड़ रुपए है.