इस स्मॉलकैप IT कंपनी ने जारी किया दमदार रिजल्ट, 1 साल में डबल कर चुकी है निवेशकों का पैसा
Newgen Software Q1 Results: स्मॉलकैप आईटी कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 57 फीसदी का उछाल आया है. जानिए पूरी डीटेल.
Newgen Software Q1 Results: आईटी सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट (Newgen Software Q1 Profit) 57 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 30.2 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 34 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 251.7 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट टैक्स डेप्रिसिएशन एंड अमोर्टाइजेशन, 67.2 फीसदी उछाल के साथ 32.1 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 10.2 फीसदी से बढ़कर 12.8 फीसदी रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 4.33 रुपए रहा जो एक साल पहले 2.76 रुपए था.
Newgen Software Share Price
रिजल्ट के बाद यह शेयर (Newgen Software Share Price) साढ़े पांच फीसदी की तेजी के साथ 720 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 757.60 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया है. कंपनी का मार्केट कैप 5000 करोड़ रुपए से थोड़ा ज्यादा है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. इस साल अब तक इसने निवेशकों का पैस डबल कर दिया है. तीन साल का रिटर्न 320 फीसदी है. यह एक मल्टीबैगर आईटी स्टॉक है.
मार्च 2023 तिमाही का रिजल्ट कैसा था?
मार्च तिमाही के प्रदर्शन की बात करें तो BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, Newgen Software का ऑपरेशनल रेवेन्यू 305 करोड़ रुपए रहा था. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 96.35 करोड़ रुपए था. नेट प्रॉफिट 78.61 करोड़ रुपए था. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 11.29 रुपए था.
जून 2022 तिमाही का रिजल्ट कैसा था?
एक साल पहले जून 2022 तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो BSE डेटा के मुताबिक, रेवेन्यू 187.89 करोड़ रुपए था. PBT यानी प्रॉफिट बिपोर टैक्स 22.94 करोड़ रुपए था. नेट प्रॉफिट 19.17 करोड़ रुपए था. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 2.76 रुपए था. FY2023 के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो नेट प्रॉफिट 176.26 करोड़ रुपए था. रेवेन्यू 973.97 करोड़ रुपए था. EPS 25.32 रुपए था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें