1 साल में IPO निवेशकों को 5 गुना रिटर्न, प्रमोटर ने बेची हिस्सेदारी तो टूट पड़े विदेशी निवेशक
Netweb Technologies में प्रमोटर्स ने 20 लाख से अधिक शेयर बेचे हैं. इसे 6 एंटिटी ने मिलकर खरीदा है जिसमें सिटीग्रुप, सोसायटी जनरल जैसे बड़े नाम हैं. IPO निवेशकों को इसने 1 साल में पांच गुना रिटर्न दिया है.
डेटा सेंटर, स्टोरेज, क्लाउड और बिग डेटा एंड AI जैसी सर्विस देने वाली आईटी कंपनी Netweb Technologies में ब्लॉक डील हुई है. कंपनी के चार प्रमोटर ने मिलकर 20 लाख से अधिक शेयर बेचे हैं. जानकारी के मुताबिक, Citigroup Global Markets Mauritius, सोसायटी जनरल, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड समेत छह एंटिटी ने इस कंपनी के शेयर में खरीदारी की है. बता दें कि इस कंपनी का एक साल पहले IPO आया था. एक साल में आईपीओ निवेशकों का पैसा पांच गुना हो चुका है.
ब्लॉक डील में किसने की खरीदारी?
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 458 करोड़ रुपए में नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया में हिस्सेदारी हासिल की. NSE उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, डिस्कवरी ग्लोबल ऑपर्च्युनिटी मॉरीशस, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, Invesco MF, सोसाइटी जनरल और यूनियन म्यूचुचअल फंड ने Netweb Technologies के कुल 20,54,795 शेयर यानी 3.64 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इन शेयरों की खरीद औसतन 2232.10 रुपए प्रति शेयर के भाव पर की गई है. इस तरह पूरे सौदे का मूल्य 458.65 करोड़ रुपए हो गया.
किस प्रमोटर ने कितनी बेची हिस्सेदारी?
शेयर बाजार को भेजी सूचना में Netweb Technologies ने कहा कि कंपनी के प्रमोटर संजय लोढ़ा ने 1.46% और नवीन लोढ़ा, नीरज लोढ़ा और विवेक लोढ़ा ने 0.73%-0.73%-0.73% हिस्सेदारी बेची है. इस ब्लॉक डील के बाद नेटवेब टेक्नोलॉजी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी संयुक्त रूप से 75.04 फीसदी से घटकर 71.4 फीसदी हो जाएगी. अभी यह शेयर 2347 रुपए पर है. यह ब्लॉक डील 2232.10 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हुई है. मतलब, प्रमोटर्स ने 3.4% डिस्काउंट पर अपनी हिस्सेदारी बेची है.
जुलाई 2023 में आया था Netweb का आईपीओ
Netweb Technologies का आईपीओ जुलाई 2023 में आया था. इश्यू प्राइस 500 रुपए का था. 942 रुपए पर इसकी लिस्टिंग हुई थी. 1 जुलाई को स्टॉक ने 2773 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 26 अक्टूबर 2023 को इस स्टॉक ने 740 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया था. आईपीओ निवेशकों का पैसा अब तक 5 गुना हो चुका है.