नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी Shriram Finance ओवरसीज मार्केट से 1.5 बिलियन डॉलर यानी 12000 करोड़ रुपए से अधिक जुटाने की तैयारी में है. एनबीएफसी के CEO ने कहा कि चालू वित्त वर्ष यानी 2024-25 में डेढ़ बिलियन डॉलर तक जुटाने की तैयारी है. इस हफ्ते यह शेयर 3240 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस साल अब तक स्टॉक ने 60% का रिटर्न दिया है.

लोन्स और बॉन्ड के जरिए फंड जुटाया जाएगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीराम फाइनेंस के CEO वाईएस चक्रवर्ती ने कहा कि यह फंड रेजिंग लोन्स और बॉन्ड के जरिए किया जाएगा. नवंबर 2023 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा था कि अगर कोई लेंडर NBFC को लोन देता है तो उसे ज्यादा पैसे अलग से रखने होंगे. जिसके कारण NBFC के लिए फंड रेजिंग थोड़ा महंगा हो गया था. चक्रवर्ती ने कहा कि श्रीराम फाइनेंस को अपनी उच्च क्रेडिट रेटिंग तथा मल्टीपल सोर्सेस से उधारी के कारण वित्तपोषण पर कोई दबाव नहीं देखने को मिला है. न्यूज एजेंसी भाषा से बात में उन्होंने कहा कि हम अगले कुछ सप्ताह में, संभवतः अक्टूबर तक 30 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रहे हैं. शेष 50-70 करोड़ डॉलर चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में जुटाए जाएंगे.” 

लोन ग्रोथ 15-16% रहने की उम्मीद है

एनबीएफसी के CEO ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में लोन ग्रोथ 15-16% रहने की उम्मीद है. कंपनी का AUM जून, 2024 के अंत में 2.33 लाख करोड़ रुपए था. चालू वित्त वर्ष (2024-25) की पहली तिमाही में वितरण कुल मिलाकर 37,710 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की पहली तिमाही में यह 30,455 करोड़ रुपए था.

NBFC के लिए कर्ज जुटाना थोड़ा महंगा हो गया है

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नवंबर, 2023 में कर्ज देने वाले सभी वित्तीय संस्थानों से एनबीएफसी को दिए जाने वाले ऋणों पर अधिक पूंजी अलग रखने को कहा. इससे बैंकों से धन जुटाना विशेष रूप से छोटी एनबीएफसी के लिए महंगा हो गया. यह कंपनी कमर्शियल व्हीकल खरीदने के लिए लोन देती है. इसके अलावा MSME को भी फाइनेंस करती है. गोल्ड लोन को लेकर कहा कि वर्तमान में यह 1500 ब्रांच पर मिलता है. आने वाले दिनों में 500 नए ब्रांच पर इसकी सुविधा शुरू होगी.

Shriram Finance Share Price History

Shriram Finance का शेयर इस हफ्ते 3240 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक हाई 3295 रुपए का है. इसका मार्केट कैप 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक है. एक महीने में इस स्टॉक ने 14 फीसदी, तीन महीने में 30 फीसदी, इस साल अब तक 58 फीसदी और एक साल में 72 फीसदी का रिटर्न दिया है. 118 रुपए पर इसका आईपीओ दिसंबर 2021 में आया था.