₹90 के स्टॉक वाली Navratna कंपनी का आया रिजल्ट, 53% बढ़ा मुनाफा लेकिन शेयर में बड़ी गिरावट
NBCC Q2 Results: सिविल कंस्ट्रक्शन की नवरत्न कंपनी NBCC ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का मुनाफा 53% उछाल के साथ 125 करोड़ रुपए रहा. शेयर में आज 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.
NBCC Q2 Results: नवरत्न कंपनी NBCC ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. Q2 में कंपनी का मुनाफा 53% बढ़ा और रेवेन्यू में 19% से अधिक तेजी दर्ज की गई. अच्छे रिजल्ट के बावजूद शेयर में शेयर में 4 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई और यह शेयर 90 रुपए (NBCC Share Price) पर बंद हुआ. यह कंपनी PMC, EPC और रियल एस्टेट तीनों सेगमेंट में काम करती है. यह देश की लीडिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है.
NBCC Q2 Result Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सितंबर तिमाही में NBCC का नेट प्रॉफिट 52.8% उछाल के साथ 125.1 करोड़ रुपए रहा. जून तिमाही में यह 107 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 19.4% उछाल के साथ 2458.7 करोड़ रुपए रहा जो जून तिमाही में 2144 करोड़ रुपए था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 4.6% उछाल के साथ 100 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 4.6% से घटकर 4.1% पर आ गया. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 29 पैसे से बढ़कर 45 पैसे पर पहुंच गई जो जून तिमाही में 39 पैसे थी.
एक हफ्ते में 12% टूटा NBCC का शेयर
NBCC का शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 90 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 140 रुपए और लो 41 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 24 हजार करोड़ रुपए के करीब है. FY26 की अनुमानित कमाई के आधार पर यह शेयर 27X के P/E मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 12% और एक महीने में 22% की गिरावट आई है. टेक्निकल आधार पर शेयर बियरिश जोन में है.