Railway PSU Stock: घरेलू बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार (6 सितंबर) को ब्रेक लग गया. सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट है. बाजार में कमजोरी के बीच नवरत्न रेलवे पीएसयू (Navratna PSU Railway) राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd) ने घोषणा की कि वह उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड (Uttar Pradesh State Bridge Corporation Ltd) द्वारा जारी टेंडर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. शुक्रवार को BSE पर शेयर 0.70 फीसदी गिरकर 660.20 रुपये के स्तर पर है.

RITES Order Details: ₹60 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राइट्स (RITES) ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में कहा कि बोली का मूल्य जीएसटी को छोड़कर 60.03 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. कॉन्ट्रैक्ट के हिस्से के रूप में, राइट्स कंसल्टेंसी, निगरानी, क्वालिटी कंट्रोल और वर्क जोन सेफ्टी के लिए सिविल वर्क्स (CSC) के निर्माण के लिए कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रदान करेगा. यह पुल, रेल ओवर और अंडर ब्रिज, फ्लाईओवर और एप्रोच सहित एलिवेटेड रोड्स के निर्माण से संबंधित होगा. कंपनी पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी सेवाएं प्रदान करेगी.

ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर 'रॉकेट' हुआ झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये Stock, 1 साल में 171% दिया रिटर्न

RITES ने कहा, यह आदेश यूपी राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा जांच/मूल्यांकन की उचित प्रक्रिया के बाद दिया जाएगा. राइट्स लिमिटेड को ऑर्डर मिलने के 36 महीने के भीतर उसे पूरा करना होगा.

RITES Share History: 1 साल में 30% रिटर्न

नवरत्न रेलवे पीएसयू शेयर का 52 वीक हाई 826.15 है, जो इसने 27 फरवरी 2024 को बनाया है. वहीं 52 वीक लो 432.65 है. कंपनी का मार्केट कैप 15,962.05 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो 2024 में अब तक यह 31% बढ़ा है, लेकिन ₹825 के अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से 20% करेक्ट हो गया है. पिछले 2 वर्ष में शेयर 120 फीसदी और 3 वर्ष में 140 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)