Navratna PSU Railway Stock: ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में देश की बड़ी सरकारी कंपनी राइट्स लिमिटेड (RITES) ने गुरुवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) को साइन किया है. राइट्स लिमिटेड और डीएमआरसी के बीच ये समझौता भारत और विदेशों में मेट्रो प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए किया गया है.

RITES Videsh की तरफ कदम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राइट्स लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि यह समझौता सामान्य परामर्श, परियोजना प्रबंधन, विस्तृत डिजाइन, व्यवहार्यता अध्ययन और अन्य क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करने के लिए किया गया है. साथ ही, राइट्स ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन उसकी 'राइट्स विदेश' (RITES Videsh) पहल के तहत अपने ग्लोबल फुटप्रिंट को बढ़ाने के तहत चल रहे प्रयासों का हिस्सा है.

RITES को मिलेगा डीएमआरसी का साथ

राइट्स ने कहा, "मेट्रो रेल संचालन में DMRC के एक्सपीरिएंस और ट्रांसपोर्ट इंफ्रा में राइट्स की एक्सपर्टीज के साथ, दोनों कंपनियां उभरते अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं."

शुक्रवार को रखें शेयर पर नजर

गिरते बाजार के बीच Rites के शेयर 9 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 321.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का 52 वीक हाई 412.98 और 52 वीक लो 216.15 है. 

50 साल से ज्यादा एक्सपीरिएंस

राइट्स लिमिटेड के पास लगभग 50 वर्षों का अनुभव है और उसने एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और मध्य पूर्व क्षेत्र में 55 से अधिक देशों में प्रोजेक्ट्स को शुरू किया है. अक्टूबर 2023 में, RITES Ltd को सरकार द्वारा नवरत्न का दर्जा दिया गया था.