RITES Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू राइट्स लिमिटेड को नए साल के दूसरे दिन लगातार दूसरा ऑर्डर मिला है. गुरुवार शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के भिलाई प्लांट से 69.78 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इससे पहले नए साल के पहले दिन कंपनी को रिपब्लिक ऑफ गयाना के मंत्रालय से ये ऑर्डर मिला था. यही नहीं, रेलवे पीएसयू की सब्सिडियरी REMC LTD ने मिनिरत्न रेलवे पीएसयू IRFC के साथ MOU भी साइन किया है. गुरुवार को ट्रेडिंग सेशन में RITES का शेयर लाल रंग पर बंद हुआ है.

RITES Order: WDS6 लोकोमोटिव की मरम्मत का करेगी काम    

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राइट्स लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सेल से मिले इस ठेके के तहत,कंपनी भिलाई स्टील प्लांट में WDS6 लोकोमोटिव की मरम्मत का काम करेगी. यह काम तीन साल तक चलेगा और इसमें 43 लोकोमोटिव की मरम्मत शामिल है. ऑर्डर की कुल कीमत 69.78 करोड़ रुपए है. इस ठेके के तहत राइट्स लिमिटेड ने बताया कि यह ठेका घरेलू है और इसमें किसी भी तरह का प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप का कोई निजी हित नहीं है.     

RITES Order: मोल्सन क्रीक हाईवे को अपग्रेड करने के लिए मिला ऑर्डर 

राइट्स लिमिटेड ने इससे पहले एक जनवरी को अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि उसे गुयाना में पलमायरा से मोल्सन क्रीक हाईवे को अपग्रेड करने के लिए इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर की कुल कीमत 97 लाख 13 हजार 470 अमेरिकी डॉलर (83.29 करोड़ रुपए) है. यह प्रोजेक्ट 60 महीनों में पूरा होगा, जिसमें 36 महीने निर्माण से पहले और निर्माण के लिए और 24 महीने निर्माण के बाद शामिल हैं.

RITES Order: लाल रंग के निशान पर बंद हुआ शेयर,  सालभर में दिया 17.10% रिटर्न

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान राइट्स लिमिटेड का शेयर BSE पर 2.30 अंक या 0.78% टूटकर 292.95 रुपए था. NSE पर 0.58% या 1.70 अंक टूटकर 293.50 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 412.98 रुपए और 52 वीक लो 246.70 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 16.19% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में निवेशकों को 17.10% का रिटर्न दिया है. राइट्स का मार्केट कैप 14.11 हजार करोड़ रुपए है.