Navratna PSU Stock: पावर सेक्टर की नवरत्न कंपनी SJVN ने महाराष्ट्र सरकार के साथ लैंडमार्क MoU साइन किया है. इसके तहत पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट्स और फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स का डेवलपमेंट किया जाएगा. दोनों प्रोजेक्ट करीब 48000 करोड़ रुपए का है. इस खबर के बाद शेयर में तेजी है और यह करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 130 रुपए (SJVN Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक ने पिछले 2 साल में अपने निवेशकों को 310  फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

8100 MW का पंप्ड स्टोरेज सिस्टम्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, SJVN ने डिपार्टमेंट ऑफ वाटर रिसोर्स के साथ 8100 MW के 5 पंप्ड स्टोरेज सिस्टम के लिए करार किया है. इस प्रोजेक्ट की डीटेल की बात करें तो 800 MW का कोलमंडपा प्रोजेक्ट होगा, 1500 MW का दूसरा, 2000 MW का तीसरा प्रोजेक्ट, 1800 मेगावाट का चौथा और 2000 MW का पांचवां प्रोजेक्ट्स होगा.

505 MW का फ्लोटिंग सोलर पावर प्रोजेक्ट्स

इसके अलावा महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी के साथ 505 MW के फ्लोटिंग सोलर पावर प्रोजेक्ट्स को लेकर करार किया गया है. फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स को दो चरण में डेवलप किया जाएगा. पहला प्रोजेक्ट 100 MW का होगा और दूसरा प्रोजेक्ट 405 MW का होगा. इन दोनों प्रोजेक्ट के लिए करीब 48 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा. इसके अलावा 8400 नौकरियां भी पैदा होंगी जिसका लाभ लोकल कम्युनिटी को मिलेगा.

SJVN के बारे में जानें

SJVN एक सरकारी पावर कंपनी है जिसे नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. यह कंपनी सोलर पावर प्रोजेक्ट, विंड पावर प्रोजेक्ट और हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स सेगमेंट में काम करती है. कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में इसका प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो 56,803 MW है. 2030 तक यह 25000 मेगावाट और 2040 तक 50 हजार मेगावाट कैपेसिटी की कंपनी बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

SJVN Share Price History

SJVN का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 4 फीसदी की तेजी के साथ 131 रुपए पर है. 5 फरवरी को स्टॉक ने 171 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. पिछले कुछ महीनों से यह स्टॉक स्टेबल है. पिछले 3 महीनों में इसने कोई रिटर्न नहीं दिया है. छह महीने का रिटर्न 6 फीसदी, इस साल अब तक 40 फीसदी, एक साल में 88 फीसदी और दो साल में 310 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.