Navratna PSU Stock: मिनिस्ट्री ऑफ कोल के अंतर्गत आने वाली नवरत्न कंपनी NLC India की  तालाबीरा बिजली परियोजना के पहले चरण की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी. यह 3x800 MW (2400 MW) का थर्मल पावर प्रोजेक्ट है जो ओडिशा के संबलपुर में स्थित है.  एनएलसी इंडिया कोल माइनिंग एंड पावर जेनरेशन बिजनेस में है. यह शेयर 265 रुपए (NLC India Share Price) के स्तर पर बंद हुआ और 7 कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी है. एक साल में इसने 250% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

कुल 3200 MW की होगी क्षमता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह थर्मल पावर प्रोजेक्ट सुनिश्चित करेगी कि ओडिशा को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति भी मिले और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलें. कोयला आधारित इस प्रोजेक्ट पर 27000 करोड़ रुपए का निवेश होने का अनुमान है. इस प्रोजेक्ट के शुरुआती चरण की क्षमता 2400 मेगावाट होगी. दूसरे चरण में 8000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के साथ अतिरिक्त 800 मेगावाट क्षमता जोड़ी जाएगी.

सबसे सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध करवाएगी

इस थर्मल पावर प्रोजेक्ट के कई सारे फायदे हैं.  यह इको फ्रेंडली है. पिट-हेड होने के कारण लॉजिस्टिक कॉस्ट घटेगा. दो चरणों में कुल 3200 MW बिजली का उत्पादन किया जाएगा. NLC India Limited को सरकार ने तालाबीरा कोल माइन्स  को सौंप दिया है जिसकी क्षमता 553 मिलियन टन है. ऑपरेशलनल होने के बाद यह बिजली का प्रोडक्शन 3.65 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से होगा. यह किसी भी थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए सबसे सस्ती बिजली होगी.

NLC India Share Price History

सोमवार को बाजार खुलने पर NLC India के शेयर पर नजर रख सकते हैं. यह शेयर इस हफ्ते 265 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी, एक महीने में 10 फीसदी, तीन महीने में 87 फीसदी, छह महीने में 130 फीसदी और एक साल में 250 फीसदी का उछाल आया है. तीन साल का रिटर्न 410 फीसदी है. पिछले 7 कारोबारी सत्र से लगातार इस स्टॉक में तेजी है और यह 224 रुपए के स्तर पर 265 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. यह तेजी 18  फीसदी की है.